मेरठ मेडिकल कॉलेज से नवजात चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 31 अगस्त 2022 (15:42 IST)
मेरठ। मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से एक नवजात शिशु के चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चा चोरी होने से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कर्मचारियों की शह पर बच्चा चोरी हुआ है। मरीज और तीमारदारों का कहना है कि यह कोई चोरी की पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी बच्चे चोरी हुए हैं।
घटना के बाद बच्चा चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस पहचान में जुट गई है। मेडिकल कालेज प्रशासन और पीड़ित ने इसमें मुकदमा दर्ज कराया है। किठौर थाना क्षेत्र के महलवाला गांव के रहने वाली डौली ने 29 अगस्त को दोपहर 2.30 मिनट पर मेडिकल कॉलेज में बेटे को जन्म दिया था।
 
डौली के बड़े ऑपरेशन से बेबी होने के कारण वह गफलत में थी, लिहाजा बच्चे को संभालने की जिम्मेदारी उसके पिता नीनू पर आ गई। सोमवार को नीनू पत्नी के साथ बच्चे की देखभाल कर रहा था, तभी उसके पास एक शख्स आया और बातें करने लगा। उसने बताया कि उसकी बहन के भी बच्चा हुआ है। दोनों में बातचीत शुरू हुई और वे आपस में घुल-मिल गए।

 
बीती मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब नर्स बच्चे को वैक्सीन लगाने के लिए उसके पिता से कहती तो नीनू घबरा जाता और बोलता कि मुझे मालूम नहीं है कि कहां वैक्सीन लगेगी? तभी अज्ञात मित्र बोला कि मुझे मालूम है कि कहां इंजेक्शन लगेगा? मैं चलता हूं। दोनों लोग वैक्सीन लगवाने काउंटर पर जाते हैं और वहां मौजूद कर्मचारी पर्चा बनवाने के लिए कहता है।
 
पर्ची काउंटर पर भीड़ होने के कारण नीनू पर्ची बनवाने के लिए लाइन में लग जाता है और अज्ञात शख्स बच्चे को लेकर वहीं बैठ जाता है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर वह बच्चा चोर फरार हो जाता है। 
नीनू ने जब बच्चे और अज्ञात शख्स को वहां नहीं पाया तो उसके हाथ-पैर फूल गए। उसने मेडिकल स्टाफ से शिकायत की लेकिन स्टाफ के ढीले रवैये के चलते वहां से चोर आसानी से फरार हो गया।
 
काफी तलाश के बाद बच्चा चोर का पता नहीं चला तो पीड़ित दंपति और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की फुटेज को आसपास क्षेत्रों में सर्कुलेट कर दिया है और जल्दी ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।
 
मेडिकल कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता के मुताबिक अस्पताल परिसर में लगे 12 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो मास्क लगाया एक युवक बच्चा ले जाता दिखाई दिया जिसकी पहचान बच्चे के पिता ने अपने साथ मेलजोल बढ़ा रहे अज्ञात शख्स के रूप में की है। वहीं पीड़ित मां का कहना है कि उसने अपने बच्चे को जी भरकर देखा तक नहीं है और उनका बच्चा 24 घंटे भी साथ नहीं रहा है। बच्चा चोर गैंग मेडिकल कॉलेज में घूम रही है, जो मेडिकल कर्मचारियों के साथ मिली हुई है।
 
पीड़ित मां का कहना है कि पुलिस ने भी बच्चा चोरी होने के बाद पीड़ा को नहीं समझा बल्कि उनकी ही गलती बताई। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गायनिक वार्ड में भर्ती अन्य प्रसूताओं के परिजन भी खौफ में हैं। उनका कहना है कि वे रात को जागकर अपने बच्चे की निगरानी कर रहे हैं ताकि उनका बच्चा सुरक्षित रहे।
 
एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज अक्सर किसी-न-किसी वजह से चर्चाओं में रहता है। कभी इलाज में डॉक्टरों की लापरवाही, तो कभी जूनियर डॉक्टर्स की मरीजों और तीमारदारों से बदसलूकी को लेकर मारपीट की घटनाएं प्रकाश में आती ही रहती हैं। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई कि पिता की आंखों में धूल झोंककर बच्चा चोर नवजात को लेकर फरार हो गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

गडकरी बोले, 2029 तक बिहार में नेशनल हाईवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर

गूगल से छिन सकता है क्रोम ब्राउजर

LIVE: रूस ने यूक्रेन पर छोड़ी मिसाइल, चरम पर तनाव

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

अगला लेख