मेरठ मेडिकल कॉलेज से नवजात चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 31 अगस्त 2022 (15:42 IST)
मेरठ। मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से एक नवजात शिशु के चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चा चोरी होने से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कर्मचारियों की शह पर बच्चा चोरी हुआ है। मरीज और तीमारदारों का कहना है कि यह कोई चोरी की पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी बच्चे चोरी हुए हैं।
घटना के बाद बच्चा चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस पहचान में जुट गई है। मेडिकल कालेज प्रशासन और पीड़ित ने इसमें मुकदमा दर्ज कराया है। किठौर थाना क्षेत्र के महलवाला गांव के रहने वाली डौली ने 29 अगस्त को दोपहर 2.30 मिनट पर मेडिकल कॉलेज में बेटे को जन्म दिया था।
 
डौली के बड़े ऑपरेशन से बेबी होने के कारण वह गफलत में थी, लिहाजा बच्चे को संभालने की जिम्मेदारी उसके पिता नीनू पर आ गई। सोमवार को नीनू पत्नी के साथ बच्चे की देखभाल कर रहा था, तभी उसके पास एक शख्स आया और बातें करने लगा। उसने बताया कि उसकी बहन के भी बच्चा हुआ है। दोनों में बातचीत शुरू हुई और वे आपस में घुल-मिल गए।

 
बीती मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब नर्स बच्चे को वैक्सीन लगाने के लिए उसके पिता से कहती तो नीनू घबरा जाता और बोलता कि मुझे मालूम नहीं है कि कहां वैक्सीन लगेगी? तभी अज्ञात मित्र बोला कि मुझे मालूम है कि कहां इंजेक्शन लगेगा? मैं चलता हूं। दोनों लोग वैक्सीन लगवाने काउंटर पर जाते हैं और वहां मौजूद कर्मचारी पर्चा बनवाने के लिए कहता है।
 
पर्ची काउंटर पर भीड़ होने के कारण नीनू पर्ची बनवाने के लिए लाइन में लग जाता है और अज्ञात शख्स बच्चे को लेकर वहीं बैठ जाता है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर वह बच्चा चोर फरार हो जाता है। 
नीनू ने जब बच्चे और अज्ञात शख्स को वहां नहीं पाया तो उसके हाथ-पैर फूल गए। उसने मेडिकल स्टाफ से शिकायत की लेकिन स्टाफ के ढीले रवैये के चलते वहां से चोर आसानी से फरार हो गया।
 
काफी तलाश के बाद बच्चा चोर का पता नहीं चला तो पीड़ित दंपति और मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की फुटेज को आसपास क्षेत्रों में सर्कुलेट कर दिया है और जल्दी ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।
 
मेडिकल कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता के मुताबिक अस्पताल परिसर में लगे 12 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो मास्क लगाया एक युवक बच्चा ले जाता दिखाई दिया जिसकी पहचान बच्चे के पिता ने अपने साथ मेलजोल बढ़ा रहे अज्ञात शख्स के रूप में की है। वहीं पीड़ित मां का कहना है कि उसने अपने बच्चे को जी भरकर देखा तक नहीं है और उनका बच्चा 24 घंटे भी साथ नहीं रहा है। बच्चा चोर गैंग मेडिकल कॉलेज में घूम रही है, जो मेडिकल कर्मचारियों के साथ मिली हुई है।
 
पीड़ित मां का कहना है कि पुलिस ने भी बच्चा चोरी होने के बाद पीड़ा को नहीं समझा बल्कि उनकी ही गलती बताई। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गायनिक वार्ड में भर्ती अन्य प्रसूताओं के परिजन भी खौफ में हैं। उनका कहना है कि वे रात को जागकर अपने बच्चे की निगरानी कर रहे हैं ताकि उनका बच्चा सुरक्षित रहे।
 
एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज अक्सर किसी-न-किसी वजह से चर्चाओं में रहता है। कभी इलाज में डॉक्टरों की लापरवाही, तो कभी जूनियर डॉक्टर्स की मरीजों और तीमारदारों से बदसलूकी को लेकर मारपीट की घटनाएं प्रकाश में आती ही रहती हैं। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई कि पिता की आंखों में धूल झोंककर बच्चा चोर नवजात को लेकर फरार हो गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख