Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला सैन्य पुलिस की खुली भर्ती, 18 से 30 जनवरी के बीच होगी भर्ती

हमें फॉलो करें महिला सैन्य पुलिस की खुली भर्ती, 18 से 30 जनवरी के बीच होगी भर्ती
webdunia

अवनीश कुमार

, सोमवार, 4 जनवरी 2021 (17:13 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में सेना में मध्य कमान के लखनऊ स्थित मुख्यालय में 18 से 30 जनवरी के बीच महिला सैन्य पुलिस (सैनिक सामान्य ड्यूटी) के लिए खुली भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना में सैनिक श्रेणी में महिला सैन्य पुलिस के दूसरे बैच की भर्ती रैली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सेना में महिला सैन्य पुलिस (सैनिक जनरल ड्यूटी) के नामांकन के लिए एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, लखनऊ के स्टेडियम में 18 से 30 जनवरी तक मुख्यालय भर्ती कार्यालय भर्ती रैली का आयोजन करेगा।
उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों की 5,898 महिला उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। इस भर्ती रैली के लिए पात्रता मानदंड और योग्यता, डू एंड डोंट और परीक्षण की श्रृंखला के बारे में विस्तृत जानकारी 27 जुलाई 2020 की अधिसूचना में दी गई है, जो पहले ही www.Indianarmy.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।
 
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे दलालों और धोखेबाज व्यक्तियों से सावधान रहें और दवाओं के सेवन से बचें। इस बात पर फिर से जोर दिया जाता है कि अगर उम्मीदवार इस तरह के व्यवहार में शामिल पाए गए तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोने में 877 रुपए की तेजी, चांदी में 2,012 रुपए का उछाल