Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रयागराज में Operation Mitti की शुरुआत, अवैध खनन वालों की खैर नहीं, 11 लोग गिरफ्तार

'ऑपरेशन मिट्टी' नाम के विशेष अभियान की कमान एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने खुद संभालते हुए गुपचुप तरीके से सराय मामरेज क्षेत्र में आधी रात के बाद छापेमारी करते हुए अवैध खनन में लगे 11 लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Operation Mitti Abhiyan in Prayagraj
webdunia

हिमा अग्रवाल

प्रयागराज , शनिवार, 14 जून 2025 (11:06 IST)
Operation Mitti Abhiyan in Prayagraj: पुलिस ने गंगापार इलाके में ऑपरेशन मिट्टी अभियान (Operation Mitti Abhiyan) की शुरुआत की है। इस अभियान के सामने आते ही अवैध मिट्टी खनन से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई। 'ऑपरेशन मिट्टी' नाम के विशेष अभियान की कमान एडीसीपी पुष्कर वर्मा (ADCP Pushkar Verma) ने खुद संभालते हुए गुपचुप तरीके से सराय मामरेज क्षेत्र में आधी रात के बाद छापेमारी करते हुए अवैध खनन में लगे 11 लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया और उनके पास से भारी मात्रा में खनन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और वाहन जब्त किए हैं।
 
एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने गोपनीय जांच करवाई : प्रयागराज पुलिस को लंबे समय से गंगापार क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी, लेकिन स्थानीय पुलिस इस अवैध खनन से अंजान रही। माफिया गिरोह जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध रूप से मिट्टी खनन करके इसे खुलेआम बेच भी रहे हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने पहले अपने स्तर पर गोपनीय जांच करवाई जिसके बाद डीसीपी ने खुद नेतृत्व करते हुए 'ऑपरेशन मिट्टी' अभियान को अंजाम देने के लिए करीब 30 पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम तैयार की जिसमें स्थानीय थाने के अलावा आसपास के थानों की फोर्स भी शामिल थी।
 
webdunia
5 जेसीबी मशीनें, 8 ट्रैक्टर और 3 बाइकें जब्त : इस टीम ने सबसे पहले देर रात्रि में सराय मामरेज इलाके में दबिश देते हुए खनन माफियाओं को चारों तरफ से घेर लिया। मौके से 11 लोग खनन करते हुए पकड़े गए। पुलिस ने इनसे 5 जेसीबी मशीनें, 8 ट्रैक्टर और 3 बाइकें जब्त की गईं। पुलिस का यह त्वरित और सटीक एक्शन अवैध खनन करने वाले माफियाओं के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है।
 
 खननकर्ताओं ने पूछताछ के दौरान कई बड़े माफियाओं के नाम उजागर किए हैं। पुलिस इन नामों की तस्दीक करके उन पर भी सख्त कार्रवाई का मन बना चुकी है।
 
ऑपरेशन को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था : एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था ताकि किसी को भनक न लगे और आरोपी मौके पर ही पकड़े जा सकें। पुलिस के मुताबिक यह ऑपरेशन अभी शुरुआत है। आगामी दिनों में अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान और तेज होगा। हालांकि इस कार्रवाई से प्रयागराज जिले के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और वे अपने घरों से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश जारी है।
 
लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पुलिस की सराहना कर रहे हैं : प्रयागराज पुलिस के इस मिशन को आम जनता का भी समर्थन मिल रहा है। लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पुलिस की सराहना कर रहे हैं। 'ऑपरेशन मिट्टी' से यह साफ हो गया है कि प्रशासन अब अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी शख्स को छोड़ेगा नही।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल के चर्चित लव जिहाद रेप केस में पहला चालान पेश. पीड़िता को बहन कह कर बनाया हवस का शिकार