Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अलीगढ़ में जहरीली शराब से 4 और लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें अलीगढ़ में जहरीली शराब से 4 और लोगों की मौत
, गुरुवार, 3 जून 2021 (13:56 IST)
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 दिन में अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को भी जहरीली शराब की वजह से पति, पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस का दावा है कि आज मारे गए चारों लोगों ने पर्थला गांव की एक नहर में पड़ी पेटियों से निकालकर शराब पी थी। इस नहर से बड़ी संख्या में जहरीली शराब की अवैध पेटियां बरामद की गई हैं।
 
उल्लेखनीय है कि जहरीली शराब कांड के बाद से पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस की सख्‍ती से डरकर लोग अवैध शराब की पेटियां अलग-अलग जगहों पर फेंक रहे हैं। नहर में मिली शराब भी उसी का नतीजा है।
 
गंभीर रूप से बीमार लोगों का जेएन मेडिकल कॉलेज, मलखान सिंह जिला अस्पताल एवं वरुण ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्वांटम कंप्यूटिंग पर साथ मिलकर काम करेंगे आईआईटी मद्रास और आईबीएम