लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है। सीबीएसई द्वारा 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द होने के बाद एक के बाद एक राज्य भी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला ले रहे हैं।
राज्य के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। देश के सबसे बड़े राज्य में करीब 26 लाख विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले थे। परीक्षा रद्द करने का फैसला एक बैठक में लिया गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा समेत कुछ अन्य राज्यों में भी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया जा चुका है। 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय तो ज्यादातर राज्य पहले ही कर चुके हैं।