UP : अपराध की दुनिया के बादशाह धर्मेंद्र किरठल पर पुलिस का शिकंजा, 60 लाख की संपत्ति कुर्क

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (19:41 IST)
अपराधों की दुनिया के बड़े नाम धर्मेंद्र किरठल पर अब पुलिस का शिंकजा कस रहा है। रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में आज प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस और पीएसी ने डेरा डालते हुए 60 लाख की संपत्ति कुर्क की है। इसमें धर्मेंद्र किरठल के तीन मकान और ममटी (मीनार) शामिल हैं। अधिकारी धर्मेंद्र किरठल की पूरी सम्पत्ति का ब्योरा जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। धर्मेंद्र पर हत्या, लूट, अपहरण, धमकी देने के 49 मुकदमे दर्ज है।
कुर्की की कार्रवाई के दौरान धर्मेंद्र की मां वहां मौजूद रहीं। प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एसपी बागपत ने कुर्की की कार्रवाई के लिए डीएम बागपत को लिखा था। इसके बाद डीएम बागपत शकुंतला गौतम ने कारवाई के आदेश दिए थे। मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र किरठल ने 1982 यानी 28 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था। तब उस पर बागपत के रमाला थाने में IPC की धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 
धर्मेंद्र किरठल का आतंक केवल उत्तरप्रदेश में नही है, बल्कि किरठल के नाम से गिरोह दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड राज्य भी कांप उठते हैं। धर्मेंद्र ने अवैध तरीके से धन अर्जित करके मकान और जमीन खरीदे। इसके चलते आज उसकी करीब 60 लाख रुपये अवैध सम्पत्ति कुर्क हुई है। इसमें 3 दो मंजिला मकान के निर्माण और ममटी निर्माण करने का आरोप है। पुलिस डिप्टी एसपी आलोकसिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अतंर्गत यह संपत्ति कुर्क की गई है।
पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र किरठल की कुल 59 लाख 63 हज़ार की सम्पति कुर्क की गई है। इसमें 9.99 लाख रुपए कीमत का 163.20 वर्गमीटर में बना दोमंजिला मकान, 27.97 लाख रुपए कीमत का 176.81 वर्गमीटर में बना दोमंजिला मकान, 20.43 लाख रुपए कीमत का 153.13 वर्गमीटर में बना दो मंजिला मकान व 63 हज़ार रुपए कीमत में 7.00 वर्ग मीटर में बनी ममटी शामिल है।  अपराध के इस बादशाह धर्मेंद्र की मां सुरेश देवी इस समय बागपत जिला पंचायत सदस्य तथा पत्नी सुदेश देवी किरठल की ग्राम प्रधान हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख