UP : जौनपुर में गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक सिपाही शहीद, एक तस्कर ढेर, 2 घायल, 3 फरार

हिमा अग्रवाल
रविवार, 18 मई 2025 (16:07 IST)
Jaunpur Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार ने गौमाता का वध रोकने लिए गौतस्करों की नाक में नकेल डाल रखी है। जिसके चलते शहर दर शहर गौतस्करों को पकड़ने का अभियान चल रहा है। अवैध रूप से गौवंश कटान करने वाले जब पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करते हैं तो जबावी कार्रवाई में मारे भी जाते हैं या लगड़े हो जाते हैं। इसी कड़ी में यूपी के जौनपुर में गौतस्करों पर शिकंजा कसने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें मुठभेड़ भी हो रही है। मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल भी शहीद हुआ है, कांस्टेबल की शहादत का बदला लेते हुए पुलिस मुठभेड़ में एक गौतस्कर मारा गया है जबकि उसके दो साथी लगड़े हुए हैं, तीन गौतस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस फरार गौतस्करों की तलाश कर रही है।

बीती रात यानी 17 मई को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक पिकअप वाहन में पशु हैं, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने के पिकअप वाहन को घेरने की कोशिश की, इसी दौरान तस्करों ने जानबूझकर पिकअप कांस्टेबल दुर्गेश सिंह पर चढ़ा दी। पुलिस कांस्टेबल पर पिकअप गाड़ी चढ़ाए जाने की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। गंभीर रूप से घायल दुर्गेश सिंह को तत्काल वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद कांस्टेबल दुर्गेश सिंह चंदौली जनपद के रहने वाले थे और अपने देश और कार्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित थे।
ALSO READ: इंदौर में कॉन्स्टेबल ही कर रहा था ड्रग तस्‍करों की मदद, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने शहीद कांस्टेबल की शहादत का बदला लेते हुए जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान गौतस्कर सलमान को ढेर कर दिया। सलमान जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव का रहने वाला था। पुलिस मुठभेड़ में सलमान के अन्य दो साथी गोलू यादव और नरेंद्र यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

लगातार घटनाओं से पुलिस पर बढ़ा दबाव
जौनपुर में बीते पांच दिनों से गौतस्करों का आतंक फैला हुआ था और यह लोग लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बीती 14 मई की रात जलालपुर थाना क्षेत्र के पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह गश्त पर थीं। उस समय भी एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक सहित चार पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी और वाराणसी की ओर फरार हो गए। इस हमले में चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ALSO READ: UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा
इस घटना के दो दिन बाद, 16 मई को जलालपुर थाना क्षेत्र में ओइना नहर पुलिया के नजदीक एक पिकअप वाहन पलट गया, जिसमें अवैध रूप से लदे मवेशी सवार थे। हादसे में पांच गौवंशों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी मवेशियों को बाहर निकाला और वाहन को कब्जे में ले लिया। वाहन की पहचान पिकअप संख्या यूपी65ईटी 7288 के रूप में हुई।

पुलिस द्वारा पशु तस्करी पर रोक लगाने के प्रयासों के बावजूद तस्करों की हिम्मत कम नहीं हो रही है, वह लगातार खाकी को चुनौती दे रहे हैं, इससे यह साफ हो गया है कि गौतस्कर न सिर्फ मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं, बल्कि पुलिसकर्मियों की जान लेने से भी नहीं चूक रहे हैं। शहीद दुर्गेश सिंह की शहादत ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोरकर रख दिया है। वहींसलमान के मारे जाने और दो तस्करों के घायल होने से पुलिस के हौसले भी बुलंद हुए हैं। फरार तस्करों की तलाश में 10 टीमों को लगाया गया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

अमृतसर में कार और ऑटो रिक्‍शा में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

क्या थमेगा रूस-यूक्रेन युद्‍ध, डोनाल्ड ट्रंप के फोन पर पुतिन का जवाब- लक्ष्य को पाने से पहले नहीं रुकेगा

ऑर्केस्ट्रा के नाम पर देह व्यापार, 271 लड़कियों को किया रेस्क्यू, 23 महिलाओं समेत 191 आरोपी गिरफ्तार

Weather Update : मंडी में बादल फटने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, 31 लापता लोगों की तलाश जारी

अगला लेख