UP : रक्षाबंधन से पहले बहन के सामने भाई की हत्‍या, छेड़छाड़ का कर रहा था विरोध, SO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (16:51 IST)
prayagraj News : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज खीरी में रक्षाबंधन से पहले एक भाई ने बहन के रक्षासूत्र का वचन अपनी जान देकर पूरा कर दिया। मृतक परिजनों का आरोप है कि कक्षा 10 का छात्र सोमवार को अपनी चचेरी बहन के साथ स्कूल से वापस लौट रहा था तो स्कूल के बाहर गैर समुदाय के कुछ युवकों ने बहन के साथ अभद्रता शुरू कर दी, जिसका विरोध भाई ने और उनसे भिड़ गया। इसमें छेड़छाड़ करने वालों ने छात्र को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। 
ग्रामीणों ने लगाया जाम : छात्र की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने खीरी-कोहड़ार मार्ग पर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने खीरी चौराहे को छावनी में तब्दील कर दिया।  सोमवार में लगभग 8 घंटे हंगामे के बाद पुलिस ने खीरी चौराहे से जाम खुलवाया। 
 
मंगलवार को जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने वाले पुलिस गिरफ्त में है, तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों लाठी-डंडों से लैस होकर खीरी थाने पहुंच गए। थाने का घेराव करते हुए महिलाओं ने मोर्चा संभालते हुए थाने के अंदर घुसने प्रयास किया। 
 
बुल्डोजर चलाने की मांग : ग्रामीणों ने हत्या का आरोप गांव के प्रधान मोहम्मद युसूफ, मोहसिन और उनके साथियों पर लगाया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गैर समुदाय के लोगों ने घर का चिराग छीना है, प्रदेश के मुख्यमंत्री उन्हें न्याय दे और आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलाया जाए।
 
मृतक छात्र (सत्यम) पुरादत्तु गांव के परमानंद इंटर कॉलेज में चचेरी बहन के साथ पढ़ता था। दोनो भाई बहन प्रतिदिन एक साथ स्कूल आते जाते थे। प्रतिदिन की तरह दोनो भाई-बहन सोमवार को स्कूल गए, लेकिन स्कूल में अवकाश था, जिसके चलते घर वापस लौट रहे थे, तभी तुर्कपुरवा क्षेत्र के रहने वाले गैरसमुदाय के कुछ युवकों ने घेराबंदी करते हुए छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी। 
 
आरोप है कि छात्रा को खींचने का प्रयास किया गया, यह देखकर उसके भाई का खून खौल गया और वह उन मनचलों से भिड़ गया। शोहदों ने छात्रा के भाई को पटरों से पीटा पीटकर अधमरा कर दिया, घटनास्थल पर लगभग आधा घंटा छात्र तड़पता रहा जब तक उसे अस्पताल लाया गया उसकी मौत हो चुकी थी। 
हालांकि पुलिस इस मामले में पहले छेड़छाड़ की बात इंकार कर थी, लेकिन मामला बढ़ता देखकर पुलिस  पीड़ित पक्ष की शिकायत पर नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
 
मंगलवार को मृतक छात्र के परिजन और ग्रामीण एक बार फिर से सड़क पर आ गए और उन्होंने चक्का जाम करते हुए गांव प्रधान पर आरोप लगाया है कि उसने छेड़छाड़ करने वालों का साथ दिया है, ग्राम प्रधान युसूफ ने मारपीट करने से रोका नहीं, छात्र के शव को आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 
 
पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है, पुलिस-प्रशासन आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलाया जाए। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते क्षेत्र में PACऔर RAF तैनात कर दी गई है। 
 
क्षेत्र बना छावनी : घटना की संवेदनशीलता को समझते हुए पुलिस-प्रशासन स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे है। एसएसपी ने खीरी के SO और चौकी प्रभारी को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया है और नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए फूंक-फूंक के कदम रख रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे खीरी इलाके को छावनी बना दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि को बनाया डिप्‍टी CM, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी

नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया चुनाव प्रचार

Nepal Flood : नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 59 लोगों की मौत, 36 अन्य घायल

अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है : गुलाम नबी आजाद

हरियाणा में दर्द के दशक का करेंगे अंत : राहुल गांधी

अगला लेख