Priyanshi Soni topper in 10th board: उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड प्रयागराज ने 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। एक फिर लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है। सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 10वीं बोर्ड में 600 में से 590 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा हैं प्रियांशी।
कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे रहे और अयोध्या की मिश्कत नूर 97.83 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि मथुरा के कृष्णा झा 97.6 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हाईस्कूल की परीक्षा में लड़कियों ने फिर से बाजी मारी। हाई स्कूल की परीक्षा में 93.43 प्रतिशत लड़कियां और 86.64 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण रहे।
इस साल 58,85,745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 31,16,487 कक्षा 10वीं के छात्र और 27,69,258 कक्षा 12वीं के छात्र शामिल थे। मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई थी और एक अप्रैल को समाप्त हुई थी।