Biodata Maker

राहुल गांधी से क्यों भिड़ गए योगी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 12 सितम्बर 2025 (12:22 IST)
Rahul Gandhi Dinesh Pratap Singh Raebarali News : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर है। यहां एक बैठक के दौरान उनकी भाजपा नेता और योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से जमकर बहस हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
बताया जा रहा है कि रायबरेली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की मीटिंग चल रही थी। बैठक में राहुल गांधी के ठीक बगल में यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बैठे थे। तभी दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। बैठक में अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी मौजूद थे।
 
राहुल गांधी ने कहा कि मीटिंग मैं चेयर कर रहा हूं। अगर आपको कुछ कहना है तो पहले पूछिए फिर मैं आपको बोलने का मौका दूंगा। इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भड़क गए। उन्होने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप अध्यक्ष जरूर हैं, लेकिन मैं आपकी हर बात मानने के लिए बाध्य नहीं हूं। आप तो खुद स्पीकर की बात भी नहीं मानते। इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। 
 
बैठक में मौजूद अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी दोनों दिग्गजों के बीच बहस होती देख हैरान रह गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
<

आज रायबरेली में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में... pic.twitter.com/utiRdiqyWP

— Dinesh Pratap Singh (@RBLDineshSingh) September 11, 2025 >
क्या बोले दिनेश प्रताप सिंह : दिनेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, रायबरेली में राहुल गांधी की तानाशाही नहीं चलेगी। केंद्र एवं प्रदेश सरकार रायबरेली में विकास कार्यों करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, जिसमें राहुल गांधी का कोई योगदान नहीं है। दिशा की बैठक में भी राहुल गांधी रायबरेली के विकास पर चर्चा व समीक्षा करने के बजाए अपनी मनमानी करना चाह रहे थे जोकि मेरे होते कभी संभव नहीं हो सकता।

उल्लेखनीय है कि राहुल ने रायबरेली लोकसभा सीट पर दिनेश प्रतापसिंह को हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। 10 सितंबर को दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रायबरेली में राहुल गांधी का रास्ता भी रोका था। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। 
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

कर्नाटक में नवंबर क्रांति से क्या गिर जाएगी सिद्धारमैया सरकार?

नीतीश सरकार में किस तरह परिवारवाद हावी, 10 मंत्रियों की लिस्ट जारी कर क्या बोला राजद?

LIVE: कोलकाता से ढाका तक भूकंप के झटके, कितनी थी भूकंप की तीव्रता

खनिज सुधार रैंकिंग में उत्तराखंड दूसरे नंबर पर, मिलेगी 200 करोड़ की प्रोत्साहन राशि

झारखंड का उधवा बना सर्दियों में प्रवासी पक्षियों का बसेरा

अगला लेख