मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत से बदसलूकी, हाथापाई, जमीन पर गिरी पगड़ी

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकली आक्रोश रैली में लोगों का गुस्सा किसान नेता राकेश टिकैत पर फूट पड़ा।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 3 मई 2025 (10:21 IST)
Rakesh Tiket news in hindi : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकली आक्रोश रैली में लोगों का गुस्सा किसान नेता राकेश टिकैत पर फूट पड़ा। इस दौरान लोगों ने उनसे बदसलूकी की। इस दौरान हुए विवाद में उनकी पगड़ी भी उछलकर जमीन पर गिर गई। 
 
पहलगाम हमले के खिलाफ आक्रोश रैली : आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और पाकिस्तान में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विभिन्न व्यापारी संगठनों और हिंदू कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक बड़ी आक्रोश रैली यहां हुई। रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, जो टाउन हॉल से शुरू हुई और शहर के कई हिस्सों से गुजरी। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के पुतले जलाए गए। रैली में संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति, भारतीय हिंदू शक्ति दल और विश्व हिंदू परिषद सहित सौ से अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया।
 
क्या है मामला : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शाम को विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। हालांकि, उनकी उपस्थिति को लेकर कुछ लोगों ने विरोध किया, जिन्होंने उन्हें सभा को संबोधित करने से रोक दिया। रैली में टिकैत के पहुंचने पर भीड़ का एक हिस्सा उत्तेजित हो गया, जिसके कारण टिकैत वहां से चले गए। जब वह जा रहे थे, तभी हाथापाई हुई और उनकी पगड़ी जमीन पर गिर गई।
 
पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने घटना पर सफाई देते हुए कहा कि राकेश टिकैत पर डंडों से हमला करने की खबरें गलत हैं। उन्होंने कहा कि रैली में कुछ लोगों ने भाकियू नेता का विरोध किया और उन्हें परेशान किया और धक्का-मुक्की के दौरान उनकी पगड़ी गिर गई।
 
क्या बोले टिकैत : किसान नेता राकेश टिकैत ने घटना की निंदा करते हुए इसे किसान आंदोलन को दबाने के लिए एक विशेष राजनीतिक दल की साजिश बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ कुछ युवकों को भेजा गया था और जो लोग परेशान कर रहे थे, उनमें से कुछ शराब के नशे में थे। टिकैत ने घोषणा की कि किसान आतंकवाद के विरोध में ट्रैक्टर मार्च भी निकालेंगे। मार्च की तारीख आने वाले दिनों में तय की जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार से जनता के गुस्से को शांत करने के लिए आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Pakistan के PM शाहबाज शरीफ ने फिर करवाई बेइज्जती, 3 साल बाद पुतिन के सामने एक बार फिर हुए शर्मिंदा

विघ्नहर्ता के नाम पर खुद विघ्‍न डाल रहे जिम्‍मेदार, आभार-सत्‍कार के गेट से रौंदा सड़कों का ट्रैफिक, जिम्‍मेदार नहीं उठा रहे फोन

हाउडी मोदी से टैरिफ वॉर तक : मोदी के सबसे अच्छे दोस्त थे ट्रम्प, आखिर इतने कैसे बिगड़े रिश्ते?

iPhone 17 बिना सिम कार्ड पोर्ट के होंगे लॉन्च, जानिए कितनी सेफ है eSIM

Maruti Victoris हुई पेश, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर, कीमत और फीचर्स को लेकर कंपनी ने क्या बताया

GST Reforms : निजी हेल्थ इंश्योरेंस पर नहीं देना होगा जीएसटी, छेना-पनीर और ब्रेड पर भी टैक्स खत्म, जानिए क्या हुआ सस्ता

Weather Updates : उत्तर भारत में कहर बरसा रहा है मानसून, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में 10 की मौत, स्कूलों में छुट्टी, अंतिम संस्कार करना पड़े स्थगित

Tariff : Donald Trump ने भारत को लेकर फिर दिया बयान, बताया रिश्तों में कैसे आया बदलाव

New GST : 175 प्रोडक्ट्स सस्ते होंगे, 2 ही दरें 5% और 18%, नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी

मोदी जी विदेश में हंसी-मजाक कर रहे थे, भारत लौटकर भावुक हो गए

अगला लेख