अयोध्या। राम जन्मभूमि की 70 एकड़ी भूमि में से करीब 70 फीसदी जमीन पर रामायणकालीन वृक्ष लगाए जाएंगे। इसके साथ ही मंदिर निर्माण से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की जाएगी। इसके जिम्मेदारी प्रसार भारती को सौंपी गई है।
राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में आयोजित 2 दिवसीय बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए। जन्मभूमि क्षेत्र में हरियाली के उद्देश्य से रामायणकालीन वृक्ष लगाने का निर्णय लिया गया, वहीं राम मंदिर के 500 वर्ष के संघर्ष और मंदिर निर्माण को प्रदर्शित करने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री बनाने का भी निर्णय लिया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री को मंदिर निर्माण संपन्न होने के बाद दिखाया जाएगा।
रामलला के जन्मोत्सव के मौके पर दोपहर 12 बजे भगवान राम के मुख पर पड़ने वाली सूर्य की किरणों के लिए भी अंतरिक्ष वैज्ञानिक कर रहे हैं। ट्रस्ट की दिसंबर 23 तक भगवान राम को गर्भगृह में विराजमान कराने योजना है।
ट्रस्ट की बैठक में दानवीरों द्वारा दिए गए दान के हिसाब-किताब पर भी चर्चा की गई। ऑडिटर टीम ने नृपेंद्र मिश्रा के सामने हिसाब-किताब रखा।