Reliance Jio ने उत्तरप्रदेश पश्चिम सर्कल में मोबाइल नेटवर्क और किया मजबूत, 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम अपने नेटवर्क में जोड़ा

Webdunia
शनिवार, 27 अगस्त 2022 (11:35 IST)
मेरठ। देश और उत्तरप्रदेश पश्चिम सर्कल के मार्केट लीडर रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (Jio) ने उत्तरप्रदेश पश्चिम सर्कल में 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में अतिरिक्त 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम अपने नेटवर्क में सफलतापूर्वक जोड़ लिया है। 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम और जुड़ जाने से जियो के नेटवर्क को खासी मजबूती मिली है। दूरसंचार विभाग (DoT) के मुताबिक उत्तरप्रदेश पश्चिम सर्कल में उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश पश्चिम के तमाम हिस्से शामिल माने जाते हैं।
 
800 मेगाहर्ट्ज बैंड को उसकी उच्च प्रसार क्षमता के लिए जाना जाता है। इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को और अधिक व्यापक कवरेज मिलेगी, साथ ही उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले बेहतरीन इनडोर कवरेज भी मिलेगी। ग्राहक अब और भी बेहतर कनेक्टिविटी, इंटरनेट और डाउनलोड स्पीड पाएंगे।
 
उत्तरप्रदेश पश्चिम सर्कल में 4G के लिए 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम जोड़ने के अलावा जियो ने हाल ही में संपन्न स्पेक्ट्रम नीलामी में 5G सेवाओं की शुरुआत के लिए 700 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में क्रमशः 10 मेगाहर्ट्ज, 130 मेगाहर्ट्ज और 1,000 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के साथ ही उत्तरप्रदेश पश्चिम सर्कल में जियो सबसे बड़ा स्पेक्ट्रमधारक बन गया है। 
 
रिलायंस जियो उत्तरप्रदेश पश्चिम समेत सभी 22 टेलीकॉम सर्कलों में प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5G स्पेक्ट्रम खरीदने वाला एकमात्र ऑपरेटर बनकर उभरा है, बैंड को 5G के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इससे 5G की दौड़ में जियो को शुरुआती बढ़त मिलने की संभावना है।
 
700 मेगाहर्ट्ज बैंड पर स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को चलाया जा सकता है। इसे अपनी डेटा ट्रैफिक हैंडलिंग के लिए भी जाना जाता है। दुनियाभर में स्टैंडअलोन 5G के लिए 700 मेगाहर्ट्ज बैंड का इस्तेमाल किया जाता है। यहां तक कि अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने भी इसे 5G सेवा के लिए 'प्रीमियम बैंड' घोषित किया हुआ है।
 
अपने लॉन्च के 6 साल से भी कम समय में जियो ने 30 जून, 2022 तक उत्तरप्रदेश पश्चिम में 2.16 करोड़ ग्राहक जोड़ लिए थे। उत्तरप्रदेश पश्चिम सर्कल में जियो, ग्राहकों के बीच सबसे बड़े और सबसे पसंदीदा डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर के रूप में उभरा है।
 
उत्तरप्रदेश पश्चिम सर्कल में जियो के विशाल नेटवर्क में लगभग 30,000 किलोमीटर फाइबर और 23,000 से अधिक नेटवर्क एलीमेंट्स हैं जिसमें टेलीकॉम टॉवर और स्मॉल सेल इत्यादि शामिल हैं। यह नेटवर्क 99.5% आबादी को कवर करता है। जियो की अधिकांश साइटें फाइबर से जुड़ी हैं, जो लगभग असीमित डेटा ले जाने की क्षमता रखती हैं और अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कई गुना अधिक सक्षम हैं।
 
ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए जियो के स्टोर पूरे उत्तरप्रदेश पश्चिम में फैले हुए हैं। यहां तक कि ग्रामीण इलाकों में भी जियो के स्टोर मिल जाएंगे। इससे यूजर्स एक्सपीरियंस के मामले में जियो को अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त मिल जाती है।
 
जियो ने सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला डेटा प्रदान करने का अपना वादा निभाया है। लॉन्च के बाद से ही जियो को लगातार सबसे तेज 4G दूरसंचार नेटवर्क का दर्जा मिला हुआ है। जुलाई, 2022 में ट्राई के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जियो ने राष्ट्रीय स्तर पर 21.6 एमबीपीएस की औसत 4G डाउनलोड स्पीड दर्ज की थी, जो देश के सभी 4G ऑपरेटरों में सबसे अधिक है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख