क्या कानपुर में हुआ बवाल पुलिस व खुफिया एजेंसी की नाकामी और लापरवाही का नतीजा?

अवनीश कुमार
शनिवार, 4 जून 2022 (11:34 IST)
लखनऊ। कानपुर में हुए बवाल ने खुफिया एजेंसी एलआईयू व पुलिस की सतर्कता की पोल खोलकर रख दी है और पुलिस व खुफिया एजेंसी एलआईयू की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है। क्षेत्रीय प्रत्यक्षदर्शी व सूत्र बताते हैं कि कानपुर के बेकनगंज में जो बवाल हुआ, उसकी पटकथा 3 दिन से लिखी जा रही थी जिसके चलते नई सड़क, पेंचबाग, चमनगंज, बेकनगंज और उससे सटे इलाकों में बंदी व प्रदर्शन को लेकर जगह-जगह पोस्टर लगाए जा रहे थे और आम लोगों को भड़़काने का काम किया जा रहा था।
 
बाजार बंदी का ऐलान करने के बाद एक पक्ष के बहुसंख्यक वाले इलाकों में लोगों ने पर्चे भी बांटना शुरू कर दिया था। लेकिन स्थानीय खुफिया विभाग एलआईयू व पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई थी। पुलिस भी इस कदर निश्चिंत थी कि जब बवाल शुरू हुआ तो सद्भावना पुलिस चौकी पर 1 एसीपी, इंस्पेक्टर और 8-10 सिपाही ही मौजूद थे, जो हजारों की भीड़़ कंट्रोल करने में पूरी तरह नाकाम रहे और भीड़़ हिंसक होती चली गई।

बाद में भारी पुलिस बल आने तक भीड़़ के तेवर इतने तल्ख हो चुके थे कि उसे काबू करने में पुलिस को 5 से 6 घंटे का समय लग गया। और वह भी पूरी ताकत झोंकने के बाद।
 
क्षेत्रीय लोगों ने मानी पुलिस की चूक : कानपुर के बेगमगंज की नई सड़क पर हुए बवाल को लेकर क्षेत्रीय लोगों की मानें तो प्रदर्शन व बंदी की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी। जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए थे लेकिन फिर भी पुलिस और खुफिया एजेंसी एलआईयू हाथ पर हाथ धरे बैठी थी। क्षेत्रीय लोग तो बताते हैं कि कई बार पोस्टर की फोटो तक सोशल मीडिया पर वायरल हुई लेकिन फिर भी पुलिस अनजान बनी बैठी रही।

कल हुए बवाल के बाद क्षेत्रीय लोग जहां आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वही पुलिस व खुफिया एजेंसी को भी दोषी मान रहे हैं और कह रहे हैं कि समय रहते सतर्क हो जाते तो शायद इतना बड़ा बवाल ना होता और शहर में अमन-शांति कायम रहती थी।
 
पहले ही दे दी थी रिपोर्ट : कानपुर में हुए बवाल के बाद जहां क्षेत्रीय लोग पुलिस व खुफिया एजेंसी पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो वहीं खुफिया एजेंसी एलआईयू के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विभाग के द्वारा पहले ही रिपोर्ट बनाकर दी गई थी और बवाल की आशंका जताई गई थी।

रिपोर्ट में साफतौर पर कहा गया था किस शहर के अमन-चैन बिगाड़ने की तैयारी कुछ अराजक तत्वों द्वारा की जा रही है जिस पर कड़ाई से कार्रवाई करना अतिआवश्यक है। वहीं एक अधिकारी ने यह भी बताया कि रिपोर्ट देना एलआईयू का काम है बाकी फैसले पुलिस विभाग व उच्च अधिकारियों के होते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

LIVE: नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

अगला लेख