UP: चंडीगढ़ के बाद अब कानपुर में भी छात्राओं के अश्लील वीडियो पर बवाल, आरोपी गिरफ्तार

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 30 सितम्बर 2022 (10:47 IST)
कानपुर। चंडीगढ़ में हॉस्टल के अंदर अश्लील वीडियो बने मामला सामने आने के बाद अब दूसरा मामला उत्तरप्रदेश के कानपुर से सामने आ रहा है जिसमें कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने हॉस्टल के एक कर्मचारी पर बाथरूम में नहाने के दौरान अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने छात्राओं की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर हॉस्टल कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है।
 
एक पुलिस अधिकारी की है बिल्डिंग: कानपुर के थाना रावतपुर के तुलसी नगर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मकान को मनोज पांडे ने किराए पर ले रखा है और उसमें साईं निवास के नाम से गर्ल्स हॉस्टल संचालित करता है और हॉस्टल की देखरेख के लिए कर्मचारी भी रखे हुए हैं। गर्ल्स हॉस्टल में करीब 60 से 65 छात्राएं रहती हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही हैं।
 
छात्राओं ने मचाया हंगामा: छात्राओं ने हॉस्टल के बाहर निकलकर हंगामा शुरू कर दिया तो भीड़ जुट गई। सूचना पर रावतपुर थाना पुलिस भी पहुंच गई। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि हॉस्टल के बाथरूम में लगे दरवाजे नीचे से टूटे हैं। हॉस्टल में कर्मचारी ऋषि पिछले 7 वर्षों से काम कर रहा है।
 
दरवाजे के टूटे भाग से बना रहा था वीडियो: आरोप है कि गुरुवार को छात्रा बाथरूम में नहाने के लिए गई तो दरवाजे के नीचे टूटे भाग से मोबाइल को अंदर की ओर करके कर्मचारी अश्लील वीडियो बना रहा था। उसे देखकर छात्रा ने शोर मचा दिया तो अन्य छात्राओं ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।

उसके मोबाइल में कई छात्राओं के अश्लील वीडियो देखकर आक्रोश फैल गया। छात्राओं ने हॉस्टल के बाहर आकर हंगामा शुरू कर दिया। रावतपुर पुलिस हॉस्टल के कर्मी ऋषि को पकड़कर थाने ले आई और छात्राओं की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 
क्या बोले थाना प्रभारी?: रावतपुर थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि छात्राओं से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित हॉस्टलकर्मी ऋषि को गिरफ्तार कर लिया गया है और बरामद मोबाइल की साइबर एक्सपर्ट से जांच भी कराई जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, पुलिस से भिड़े आईएसएफ समर्थक, बवाल के बाद हाईअलर्ट

Earthquake : दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के निकट भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

कौन है PM मोदी का यह प्रशंसक, 14 साल से चल रहा था नंगे पांव, आज पूरी हुई यह प्रतिज्ञा

RLJP अब NDA का हिस्सा नहीं, पशुपति पारस ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

अगला लेख