कौन हैं Atique Ahmad को सजा सुनाने वाले जज, फैसला सुनाने के बाद मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

Webdunia
बुधवार, 29 मार्च 2023 (17:35 IST)
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmad) को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। जज दिनेशचन्द्र शुक्‍ला (Dinesh Chandra Shukla) ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई। सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इससे पहले उन्हें पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी।  
 
जस्टिस दिनेशचन्द्र शुक्‍ला रायबरेली के रहने वाले हैं। शुक्ला 2009 बैच के जुडिशरी सर्विस के अधिकारी हैं। उनका जन्‍म 1 जनवरी 1968 को हुआ था। न्‍यायिक सेवा में आने के बाद उन्‍होंने भदोही से जुडिशल मैजिस्‍ट्रेट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2011 में वे प्रयागराज में अडिशनल सिविल जज बने।
 
राजू पाल हत्याकांड में सुनाई थी सजा : प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को यहां एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने माफिया अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
 
इसी मामले में अतीक के भाई अशरफ समेत सात को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया। शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद्र अग्रहरि ने बताया कि विशेष न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला की अदालत ने उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और वकील खान सौलत हनीफ को धारा 364 ए और 120 बी के तहत दोषी करार दिया और तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इस मामले में सात अन्य आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया। 
ALSO READ: माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद साबरमती जेल के लिए रवाना, अशरफ को बरेली भेजा
राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की पिछले महीने उनके घर के बाहर दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में भी अतीक आरोपियों की फेहरिस्त में शामिल है। अतीक को मामले में पेश होने के लिये सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अहमदाबाद जेल से प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल लाया गया था। 
 
2005 में हुई थी हत्या : बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हुई हत्या के मामले में उमेश पाल को गवाही नहीं देने के लिए कई बार धमकी दी गई थी और 28 फरवरी 2006 को उसका अपहरण करा लिया गया था। इसी मामले में मंगलवार को अतीक और उसके भाई अशरफ समेत 10 आरोपियों को मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। अशरफ को बरेली जेल से यहां लाया गया था।
 
2019 से साबरमती में है बंद : अतीक अहमद जून 2019 से अहमदाबाद के साबरमती सेन्ट्रल जेल में बंद है जबकि अशरफ जुलाई 2020 से बरेली जेल में बंद है। प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को उमेशपाल की हत्या कर दी गई। हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद, अली, उमर, शूटर, गुलाम, साबिर, मुस्लिम गुड्डू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।  Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड हाईकोर्ट का सवाल, लिव-इन का पंजीकरण गोपनीयता पर हमला कैसे?

कनाडा में रनवे पर पलटा विमान, 80 लोग थे सवार

LIVE: महाकुंभ में भगदड़ पर यूपी विधानसभा के बाहर सपा का प्रदर्शन

CEC पद पर ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति से क्यों नाराज हैं कांग्रेस?

जेडी वैंसः यूरोप को चीन और रूस नहीं अपनी नीतियां से खतरा

अगला लेख