Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मां-बेटी ने किया था सीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास, मां की मौत

हमें फॉलो करें मां-बेटी ने किया था सीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास, मां की मौत
, बुधवार, 22 जुलाई 2020 (12:39 IST)
लखनऊ। जमीन विवाद की सुनवाई कथित रूप से न होने से परेशान होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के सामने बेटी के साथ आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की मौत हो गई है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे ने बुधवार को बताया कि सफिया (50) ने अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह 11.45 बजे दम तोड़ दिया। उसकी बेटी का इलाज चल रहा है।
 
सफिया और उनकी बेटी ने 17 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। अमेठी की रहने वाली मां-बेटी ने भूमि विवाद में कथित रूप से पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में उक्त कदम उठाया था। लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने पिछले हफ्ते कहा था कि प्रथम दृष्टया यह घटना साजिश का हिस्सा नजर आती है।
 
उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों ने मां-बेटी को उकसाया था। इस प्रकरण में 4 लोगों आस्मां, सुल्तान, ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के जिलाध्यक्ष कदीर खान और कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अनूप पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पांडेय ने दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि दोनों महिलाएं उत्तरप्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाकर अनूप पटेल से मिली थीं।
 
कांग्रेस ने हालांकि आरोप लगाया कि पुलिस उसके नेताओं को फंसाने का प्रयास कर रही है। उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि पुलिस कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता का नाम इसलिए इस घटना में खींच रही है ताकि प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था की स्थिति को छिपाया जा सके। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी में कोरोनावायरस से ज्यादा हावी है 'क्राइम वायरस' : मायावती