UP : शामली मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर की मौत, 1 लाख के इनामी अरशद समेत 3 बदमाशों को किया था ढेर

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 22 जनवरी 2025 (21:05 IST)
shamli encounter update up stf inspector sunil kumar dies in gurugram medanta hospital : उत्तरप्रदेश के शामली जिले में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान लोहा लेने वाले इंस्पेक्टर सुनील काकरान की उपचार के दौरान शहादत हो गई। शामली से सटे हरियाणा बॉर्डर के निकट ब्रेजा सवार 4 बदमाशों से यूपीएसटीएफ और पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक लाख के इनामी अरशद समेत उसके तीन मुठभेड़ में मौके पर ही ढेर हो गए थे, लेकिन बदमाशों की तीन गोली पुलिस इंस्पेक्टर सुनील के पेट को चींर गई। आनन-फानन में जख्मी इंस्पेक्टर को स्थानीय अस्पताल लाय गया, जहां डाक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने में ली अंतिम सांस ली। 
 
सुनील कुमार निर्भीक और निडर व्यक्तित्व वाले थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई साहसी कार्रवाई की। एनकाउंटर में महारत होने के कारण उन्हें ठोकिया के नाम से भी जाना जाता था। सुनील के बहादुरी और अदम्य साहस के चलते आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बनाया था। उसके बाद सुनील ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते गए। अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए उन्होंने बीती रात्रि में एनकाउंटर टीम का नेतृत्व करते हुए बदमाशों को घेरा। टीम के आगे वे चल रहे थे, इसके चलते वे बदमाशों की गोलियों के शिकार हो गए। 
गोली खाकर भी हिम्मत नही हारी : इंस्पेक्टर सुनील की यह शहादत पुलिस विभाग के लिए प्रेरणा का काम करेंगी। 4 सुनील बदमाशों को एक साथ मार गिराने वाले इंस्पेक्टर सुनील की शहादत को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इंस्पेक्टर सुनील काकरान मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र स्थित मसूरी गांव के रहने वाले थे। काकरान इंस्पेक्टर की शहादत की खबर जैसे ही उनके मेरठ स्थित मसूरी गांव पर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। रिश्तेदार और आसपास लोगों का उनके घर पहुंचना शुरू हो गया। मसूरी गांव और उनके घर में मातम पसर गया। गुरुवार को मेरठ के मसूरी गांव में विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।  
 
CM योगी ने जताया शोक : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली जिले में हुई अपराधियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार वीरगति प्राप्त होने पर शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने शहीद सुनील के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। गृह जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद सुनील कुमार के नाम पर होने की घोषणा की है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बरकरार, जानें ताजा कीमतें

इमामोग्लु को मेयर पद से हटाया गया, तुर्की में भारी प्रदर्शन

LIVE: कर्नाटक ‘हनी-ट्रैप’ ने मचाया बवाल, क्या घिर गई कांग्रेस

Weather Update: उत्‍तर भारत में भीषण गर्मी, पहाड़ों पर बर्फबारी, कई राज्यों में वर्षा की संभावना

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने CM शिंदे का मजाक उड़ाया, समर्थकों ने की तोड़फोड़, FIR दर्ज

अगला लेख