UP : शामली मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर की मौत, 1 लाख के इनामी अरशद समेत 3 बदमाशों को किया था ढेर

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 22 जनवरी 2025 (21:05 IST)
shamli encounter update up stf inspector sunil kumar dies in gurugram medanta hospital : उत्तरप्रदेश के शामली जिले में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान लोहा लेने वाले इंस्पेक्टर सुनील काकरान की उपचार के दौरान शहादत हो गई। शामली से सटे हरियाणा बॉर्डर के निकट ब्रेजा सवार 4 बदमाशों से यूपीएसटीएफ और पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक लाख के इनामी अरशद समेत उसके तीन मुठभेड़ में मौके पर ही ढेर हो गए थे, लेकिन बदमाशों की तीन गोली पुलिस इंस्पेक्टर सुनील के पेट को चींर गई। आनन-फानन में जख्मी इंस्पेक्टर को स्थानीय अस्पताल लाय गया, जहां डाक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने में ली अंतिम सांस ली। 
 
सुनील कुमार निर्भीक और निडर व्यक्तित्व वाले थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई साहसी कार्रवाई की। एनकाउंटर में महारत होने के कारण उन्हें ठोकिया के नाम से भी जाना जाता था। सुनील के बहादुरी और अदम्य साहस के चलते आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बनाया था। उसके बाद सुनील ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते गए। अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए उन्होंने बीती रात्रि में एनकाउंटर टीम का नेतृत्व करते हुए बदमाशों को घेरा। टीम के आगे वे चल रहे थे, इसके चलते वे बदमाशों की गोलियों के शिकार हो गए। 
गोली खाकर भी हिम्मत नही हारी : इंस्पेक्टर सुनील की यह शहादत पुलिस विभाग के लिए प्रेरणा का काम करेंगी। 4 सुनील बदमाशों को एक साथ मार गिराने वाले इंस्पेक्टर सुनील की शहादत को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इंस्पेक्टर सुनील काकरान मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र स्थित मसूरी गांव के रहने वाले थे। काकरान इंस्पेक्टर की शहादत की खबर जैसे ही उनके मेरठ स्थित मसूरी गांव पर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। रिश्तेदार और आसपास लोगों का उनके घर पहुंचना शुरू हो गया। मसूरी गांव और उनके घर में मातम पसर गया। गुरुवार को मेरठ के मसूरी गांव में विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।  
 
CM योगी ने जताया शोक : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली जिले में हुई अपराधियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार वीरगति प्राप्त होने पर शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने शहीद सुनील के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। गृह जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद सुनील कुमार के नाम पर होने की घोषणा की है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

बिहार चुनाव में इस बार कौन करेगा खेला? हर सीट पर कम होंगे औसत 25000 मतदाता

दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर जाम, लोग परेशान

LIVE: लोकसभा में अमित शाह बोले, ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकी ढेर

Weather Update : इन राज्यों में मानसून मेहरबान, उफान पर नदियां, सड़कें बनीं तालाब

झारखंड के देवघर में दर्दनाक हादसा, 18 कांवड़ियों की मौत

अगला लेख