शिव मंदिर सेवक की पीट-पीटकर हत्या, विश्व हिन्दू परिषद का हंगामा

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 15 जुलाई 2020 (10:25 IST)
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र स्थित शिव मंदिर सेवादार की गैर समुदाय के युवकों ने पिटाई कर दी थी। सेवादार को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोप है कि एक गांव के मुस्लिम युवकों ने सेवादार को गले में भगवा पटका डाले देखा और अभद्र टिप्पणी कर दी।
 
मंदिर की देखभाल करने वाले इस साधु ने विरोध किया तो उसकी कुछ युवकों ने पिटाई लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साधु को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है।
ALSO READ: महिला, पुरुष ने की आत्महत्या, 8 माह की बच्ची बेसुध मिली
मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में एक शिव मंदिर है। उस मंदिर के सेवक कांति प्रसाद थे। कांति पर मंदिर के सेवक और पूजा की जिम्मेदारी थी, साथ ही उन्होंने अपनी छोटी-सी एक दुकान खोल रखी है। बीते सोमवार को ग्लोबल सिटी बाग के पास गांव के ही अनस ने गले में भगवा पटका डालने को लेकर टिप्पणी की जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।
 
अनस के पक्ष ने मारपीट करते हुए कांति प्रसाद को घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान कल मंगलवार को मंदिर सेवक कांति की मौत हो गई। पीड़ित पक्ष की तरफ से मारपीट के मामले में एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। सेवक की मौत के बाद आनन-फानन में पुलिस ने मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार अनस को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
बुधवार सुबह जैसे ही गांव में कांति प्रसाद का शव पहुंचा, तो लोग इकट्ठा हो गए। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने पहुंचकर हंगामा किया और सड़क पर बैठ गए। वे पीड़ित पक्ष को 25 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।वहीं मृतक मंदिर सेवक के बेटे का कहना है कि आरोपी उनके पिता को परेशान करते थे। कभी उनकी वेशभूषा या गले में डाले भगवा अंगोछे को लेकर कुछ-कुछ बोलते तो कभी मंदिर से लाउडस्पीकर हटवाने या मंदिर बंद करवाने की धमकी देते रहते। विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं ने तत्काल प्रभाव से भावनपुर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की है।
 
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी है। मुख्य आरोपी अनस को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा दिलाने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

अब शुरू होगा ट्रेड वॉर, डोनाल्ड ट्रंप चीन से वसूलेंगे 104 प्रतिशत टैरिफ

क्या OBC ने छोड़ दिया है कांग्रेस का साथ, अधिवेशन में बोले राहुल गांधी

LIVE: साबरमती आश्रम में बेहोश हुए पी. चिदंबरम

सुशांत सिंह राजपूत केस की सच्चाई से CBI ने उठाया पर्दा

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

अगला लेख