Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिवपाल अपने भतीजे के खिलाफ भी लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

हमें फॉलो करें शिवपाल अपने भतीजे के खिलाफ भी लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

अवनीश कुमार

, शनिवार, 17 नवंबर 2018 (12:23 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे प्रगतिशील सपा के राष्ट्रीय  संयोजक शिवपाल यादव ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भतीजे के खिलाफ भी चुनाव लड़ जाएंगे क्योंकि राजनीति में सब कुछ संभव है।


आपको बता दें कि शिवपाल यादव फिरोजाबाद में स्टेशन रोड स्थित जीआर प्लाजा में पार्टी के महानगर अध्यक्ष सेफुर रहमान के परिवार में आयोजित शादी समारोह में आए थे। यहां पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार वे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वे फिरोजाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं तो उन्होंने कहा यदि जरूरत पड़ी तो वे यहां से चुनाव लड़ सकते हैं।

भतीजे सांसद अक्षय यादव के मुकाबले में चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने जवाब देते हुए कहा कि यह राजनीति है। राजनीति में सब कुछ संभव है। गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव के भतीजे अक्षय यादव फिरोजाबाद से सांसद हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कराची में बम विस्फोट, 2 लोगों की मौत, 8 घायल, पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी