Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अखिलेश के निशाने पर शिवपाल, कहा- हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा से...

हमें फॉलो करें अखिलेश के निशाने पर शिवपाल, कहा- हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा से...
, शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (17:01 IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को परोक्ष रूप से भाजपा की सहयोगी टीम करार दिया है। उन्होंने कहा, सपा की लड़ाई सिर्फ भाजपा से है, और भाजपा की किसी भी ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, वाली टीम से लड़ाई नहीं है।


उन्‍होंने बातचीत में इस सवाल पर कि क्या वह सपा से बगावत करके अलग पार्टी बनाने वाले अपने विधायक शिवपाल के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे, अखिलेश ने अपने चाचा की पार्टी को परोक्ष रूप से भाजपा की सहयोगी करार दे दिया। उन्होंने कहा, सपा की लड़ाई सिर्फ भाजपा से है, और भाजपा की किसी भी ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, वाली टीम से लड़ाई नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि क्या सपा शिवपाल की विधानसभा सदस्यता समाप्त कराएगी, अखिलेश ने तंजभरे अंदाज में कहा, सपा कोई भी ऐसा काम नहीं करेगी, जिससे अन्याय दिखाई दे। मालूम हो कि अखिलेश के सपा अध्यक्ष बनने के बाद हाशिए पर पहुंचे उनके चाचा शिवपाल ने गत 29 अगस्त को समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा गठित किया था, जो चुनाव आयोग में पंजीयन के बाद 'प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया' हो गई है।

आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले शिवपाल ने काफी तेजी से अपने संगठन का विस्तार किया है। उनका दावा है कि उनकी पार्टी चुनाव में विरोधियों को कड़ी टक्कर देगी। उनके समर्थकों का दावा है कि 'प्रगतिशील समाजवादी पार्टी' मौजूदा सपा का स्थान ले लेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट : पेस और जीवन जोड़ीदारों के साथ ब्रेस्ट सेमीफाइनल में