पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, आरोपी गिरफ्तार

काली स्याही भी फेंकी और 'जय श्रीराम' के नारे लगाए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 4 मई 2024 (00:32 IST)
Shoe thrown at Swami Prasad Maurya: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर शुक्रवार को आगरा में एक रैली के दौरान एक व्यक्ति ने जूता (Shoe) फेंका। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मौर्य फतेहपुर सीकरी से पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन पर जूता फेंका। उसकी पहचान धर्मेंद्र धाकरे के रूप में हुई है।

ALSO READ: अमित शाह बोले, 4 जून के बाद खरगेजी को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा
 
उन्होंने बताया कि आरोपी ने जैसे ही घटना को अंजाम दिया, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे फौरन पकड़ लिया। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अखिल भारत हिन्दू महासभा (एबीएचएम) के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि धाकरे उनके संगठन से जुड़ा है।
 
मौर्य ने फरवरी में समाजवादी पार्टी छोड़ दी थी : मौर्य ने फरवरी में समाजवादी पार्टी छोड़ दी थी और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया। महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि हमारे एक सदस्य ने मौर्य पर जूता फेंका। मौर्य ने पवित्र ग्रंथ श्रीरामचरित मानस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करके हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है।

ALSO READ: अधीर रंजन चौधरी का BJP को वोट देने का आग्रह करने संबंधी वीडियो निकला फर्जी
 
काली स्याही फेंकी और 'जय श्रीराम' के नारे लगाए : जाट ने कहा कि हमने खून से पत्र भी लिखे हैं और हिन्दू संतों और रामचरितमानस का अपमान करने के लिए उन्हें पागलखाने में भर्ती कराने की अपील की है। महासभा के सदस्यों ने मौर्य के काफिले पर स्याही भी फेंकी और फतेहाबाद से गुजरते समय काले झंडे दिखाए। सदस्यों ने काफिले पर काली स्याही फेंकी और 'जय श्रीराम' के नारे लगाए।
 
काले झंडे दिखाए और कार पर भी स्याही फेंकी : जाट ने कहा कि हम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद टोल से मौर्य के काफिले का पीछा कर रहे थे। कुछ सदस्यों ने फतेहाबाद में विरोध प्रदर्शन किया और जब मौर्य गुजर रहे थे तो काले झंडे दिखाए। इसके अलावा उन्होंने उनकी कार पर भी स्याही फेंकी।
 
स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में सपा नेतृत्व पर भेदभाव करने और उनके बयानों का बचाव नहीं करने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी छोड़ दी थी। वे 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे और फाजिलनगर से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

हादसे के बाद जागा दिल्ली रेल प्रशासन, सुरक्षा बढ़ाई, फुटओवर ब्रिज पर बेवजह खड़े होने पर रोक

डोनेशन में भी BJP टॉप पर, ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए 2023-24 में किस पार्टी को मिला कितना चंदा

कॉर्बेट पार्क में पकड़ा गया हमलावर बाघ, 2 व्यक्तियों पर किया था हमला

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

अगला लेख