Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP: अतीक अहमद के दोनों बेटों की रिहाई पर लगे 'शेर इज बैक' के नारे

हमें फॉलो करें UP: अतीक अहमद के दोनों बेटों की रिहाई पर लगे 'शेर इज बैक' के नारे
प्रयागराज , बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (10:30 IST)
Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद (mafia Atiq Ahmed) के दोनों बेटों की रिहाई के बाद हटवा इलाके में जश्न मनाया गया। इनकी रिहाई के बाद जश्न मनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। कल सोमवार की देर शाम बाल सुधार गृह राजरूपपुर से अतीक के बेटे अहजम और आबान रिहा हुए थे जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा में उन्हें हटवा ले जाया गया था।
 
अहमद के दोनों बेटों अहजम और आबान के हटवा इलाके में पहुंचते ही वाहनों का लंबा काफिला दिखाई दिया। अतीक के बच्चे जिस कार में चल रहे थे उसके पीछे पुलिस की जीप भी वायरल वीडियो में नजर आ रही है। यह काफिला बिलकुल वैसे ही नजर आ रहा था जैसे कि माफिया अतीक जब निकलता था।
 
वीडियो में कुछ लोग 'शेर इज बैक' के नारेबाजी भी करते दिख रहे हैं। हिन्दी फिल्म का गाना 'सुल्तान' जैसे गानों पर लोगों ने रील भी बनाया। इस वीडियो पर लिखा हुआ है शेर हिन्द वापस आ गया। काफिले में दोपहिया वाहन भी भारी संख्या में नजर आ रहे हैं। वीडियो को देख तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देशभर में PFI के ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी, 12 स्थानों पर तलाशी जारी