सपा का योगी सरकार से सवाल, कब चलेगा आरोपी DM, SDM और अन्य अधिकारियों पर बुलडोजर?

अवनीश कुमार
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (09:38 IST)
लखनऊ। कानपुर देहात के मड़ौली गांव में मां-बेटी की जलकर हुई मौत से पहले का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कानपुर देहात कलक्ट्रेट पहुंचा शिवम कड़ाके की ठंड में अधिकारियों के सामने कपड़े उतारता हुआ नजर आ रहा है। 

वायरल वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से योगी सरकार से सवाल किया है कि आरोपी डीएम,एसडीएम और अन्य अधिकारियों पर कब चलेगा बुलडोजर?
 
 
इस दौरान कड़ाके की ठंड में कलक्ट्रेट परिसर में ही मृतका का बेटा शिवम प्रशासनिक अधिकारियों के सामने पैंट, कमीज उतारता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी शिवम को पकड़ने के पुलिस को निर्देश देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
 
कब चलेगा बुलडोजर : कानपुर देहात में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी योगी सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी ने टि्वटर हैंडल पर वायरल वीडियो को लगाकर कहा गया है कि कानपुर देहात में मां बेटी के जान गवाने से पहले से प्रशासन कर रहा था परिवार का शोषण। मृतका के बेटे को बीती 14 जनवरी को कड़कती ठंड में कपड़े उतरवाकर जीप में बैठाया गया था। शर्मनाक। आरोपी डीएम, एसडीएम और अन्य अधिकारियों पर कब चलेगा बुलडोजर?
 
क्या था मामला - कानपुर देहात मैथा तहसील के मड़ौली गांव में कृष्ण गोपाल दीक्षित के खिलाफ अवैध कब्जा करने की शिकायत थी। 13 फरवरी को एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद,पुलिस व राजस्व कर्मियों के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान जेसीबी से नल और मंदिर तोड़ने के साथ ही छप्पर गिरा दिया। इससे छप्पर में आग लग गई और वहां मौजूद प्रमिला (44) व उनकी बेटी नेहा (21) की आग की चपेट में आने से जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कृष्ण गोपाल गंभीर रूप से झुलस गए थे।
 
पुलिस ने परिवार की तहरीर के आधार पर एसडीएम, लेखपाल व थाना प्रभारी सहित 39 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जेसीबी चालक व लेखपाल अशोक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीनी विदेश मंत्री के साथ मीटिंग में बोले जयशंकर- भारत-चीन संबंधों के लिए बॉर्डर पर शांति जरूरी

Vladimir Putin : आखिर क्या है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पू सूटकेस का रहस्य, दुश्मनों से क्या है कनेक्शन

पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को दी ट्रंप के साथ अलास्का बैठक की जानकारी, आखिर दोनों नेताओं के बी‍च क्या हुई बातचीत

किस आंतरिक खतरे और साजिश की बात कर रहे हैं पूर्व सेना प्रमुख नरवणे?

बाबा रामदेव पर फिसली बृजभूषण शरण सिंह की जुबान, जिसके नाम पर कमा-खा रहा है...

सभी देखें

नवीनतम

भारत कैसे कर सकता है तेल उत्पादक देशों की बराबरी, नितिन गडकरी ने बताया प्लान

अपनी गुमशुदगी की खुद ही मास्‍टरमाइंड थी अर्चना तिवारी, ऐसे ट्रेन से लापता होने की रची साजिश, 12 दिन बाद सुलझा रहस्‍य

1 सितंबर से महंगी होगी BMW की कारें, जानिए कितनी बढ़ेंगी कीमतें

ऑनलाइन मनी गेमिंग में हर साल 20000 करोड़ गंवा देते हैं लोग

अब ट्रेन में फ्लाइट की तरह fix होगी सामान की लिमिट, जानिए कितना वजन ले जा सकेंगे यात्री

अगला लेख