सपा का योगी सरकार से सवाल, कब चलेगा आरोपी DM, SDM और अन्य अधिकारियों पर बुलडोजर?

अवनीश कुमार
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (09:38 IST)
लखनऊ। कानपुर देहात के मड़ौली गांव में मां-बेटी की जलकर हुई मौत से पहले का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कानपुर देहात कलक्ट्रेट पहुंचा शिवम कड़ाके की ठंड में अधिकारियों के सामने कपड़े उतारता हुआ नजर आ रहा है। 

वायरल वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से योगी सरकार से सवाल किया है कि आरोपी डीएम,एसडीएम और अन्य अधिकारियों पर कब चलेगा बुलडोजर?
 
 
इस दौरान कड़ाके की ठंड में कलक्ट्रेट परिसर में ही मृतका का बेटा शिवम प्रशासनिक अधिकारियों के सामने पैंट, कमीज उतारता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी शिवम को पकड़ने के पुलिस को निर्देश देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
 
कब चलेगा बुलडोजर : कानपुर देहात में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी योगी सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी ने टि्वटर हैंडल पर वायरल वीडियो को लगाकर कहा गया है कि कानपुर देहात में मां बेटी के जान गवाने से पहले से प्रशासन कर रहा था परिवार का शोषण। मृतका के बेटे को बीती 14 जनवरी को कड़कती ठंड में कपड़े उतरवाकर जीप में बैठाया गया था। शर्मनाक। आरोपी डीएम, एसडीएम और अन्य अधिकारियों पर कब चलेगा बुलडोजर?
 
क्या था मामला - कानपुर देहात मैथा तहसील के मड़ौली गांव में कृष्ण गोपाल दीक्षित के खिलाफ अवैध कब्जा करने की शिकायत थी। 13 फरवरी को एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद,पुलिस व राजस्व कर्मियों के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान जेसीबी से नल और मंदिर तोड़ने के साथ ही छप्पर गिरा दिया। इससे छप्पर में आग लग गई और वहां मौजूद प्रमिला (44) व उनकी बेटी नेहा (21) की आग की चपेट में आने से जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कृष्ण गोपाल गंभीर रूप से झुलस गए थे।
 
पुलिस ने परिवार की तहरीर के आधार पर एसडीएम, लेखपाल व थाना प्रभारी सहित 39 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जेसीबी चालक व लेखपाल अशोक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

अगला लेख