Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्ले स्कूल के शौचालय में मिला स्पाई कैमरा, निदेशक गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्ले स्कूल के शौचालय में मिला स्पाई कैमरा, निदेशक गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (08:45 IST)
Noida news in hindi : नोएडा के थाना फेज-तीन क्षेत्र स्थित एक प्ले स्कूल के शौचालय में लगे बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार किया है।  
 
प्ले स्कूल की एक शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह 10 दिसंबर को स्कूल में बने शौचालय में गईं। इसी दौरान उनकी नजर बल्ब के होल्डर पर पड़ी। उसमें एक स्पाई कैमरा लगा हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को दी। आरोप है कि उन्होंने इस पर न तो कोई कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया।
 
पीड़िता का दावा है कि इससे पूर्व भी उन्हें स्कूल के शौचालय में एक स्पाई कैमरा मिला था, जिसे उन्होंने निदेशक को दिया था। शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने जब सुरक्षा गार्ड से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कैमरा उनसे निदेशक ने ही लगवाया था।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसी ने ऑनलाइन ‘स्पाई कैमरा’ मंगवाया था।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों से मिले जस्टिस शेखर यादव, विवादित बयान पर दी सफाई