UP में दवा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई, 30 करोड़ से ज्यादा की नकली दवाएं जब्त, 68 लोग गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 15 मई 2025 (20:38 IST)
Strict action against fake drug dealers : उत्तर प्रदेश में नकली दवा के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए 2024-25 में 30 करोड़ 77 लाख रुपए की नकली दवाएं जब्त की हैं। विभाग ने पिछले एक साल के दौरान पूरे प्रदेश में 1039 छापेमारी अभियान चलाए और इस दौरान 13848 नमूने एकत्र किए। नकली दवा के कारोबार में संलिप्त पाए गए 1166 दवा कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त किए गए। साथ ही, 68 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके अलावा आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में ‘एलोपैथिक’ दवाओं के अपमिश्रण के मामले में भी कड़ी कार्रवाई की गई।
 
यहां जारी एक अधिकारिक बयान के मुताबिक विभाग ने पिछले एक साल के दौरान पूरे प्रदेश में 1039 छापेमारी अभियान चलाए और इस दौरान 13848 नमूने एकत्र किए। नकली दवा के कारोबार में संलिप्त पाए गए 1166 दवा कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त किए गए। साथ ही, 68 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
ALSO READ: 18 सालों में मांबा और कोबरा जैसे सांपों से 800 बार डसवाया, सुपर एंटीबॉडी से तैयार हो रही है जहर की दवा
बयान के मुताबिक सबसे ज्यादा कार्रवाई आगरा, लखनऊ और गाजियाबाद में हुई, जहां नकली दवाओं के साथ-साथ ‘ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन’, ‘नारकोटिक्स (मादक पदार्थ)’ औषधियां और नकली ‘कॉस्मेटिक’ उत्पाद भी जब्त किए गए। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में सर्वाधिक कार्यवाही लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद जिले में की गई। राज्य की राजधानी लखनऊ में एसटीएफ के सहयोग से ‘ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन’ और नकली दवाओं के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाइयां की गईं।
 
अधिकारियों के मुताबिक आगरा में पांच नवंबर 2024 को एक करोड़ 36 लाख रुपए की नकली दवाएं और गाजियाबाद में छह फरवरी 2025 को 90 लाख रुपए की ‘नारकोटिक्स’ औषधियां जब्त की गईं। बरेली में अप्रैल 2025 में 50 लाख रुपए के नकली ‘कॉस्मेटिक’ उत्पाद जब्त किए गए। इसके अलावा आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में ‘एलोपैथिक’ दवाओं के अपमिश्रण के मामले में भी कड़ी कार्रवाई की गई। लिए गए 14 संदिग्ध नमूनों की जांच जारी है।
ALSO READ: बड़ी खबर, 35 एफडीसी दवाओं के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध
प्रदेश में नकली दवाओं के खिलाफ यह कार्रवाई देश में मादक पदार्थ माफियाओं के विरुद्ध सबसे बड़ी मानी जा रही है। यह कार्रवाई न केवल जनस्वास्थ्य की रक्षा करेगी, बल्कि अवैध दवा व्यापार पर भी प्रभावी अंकुश लगाएगी। सरकार ने भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों को और तेज करने का संकल्प लिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Weather Update : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही, हल्द्वानी में नहर में गिरी कार, वायनाड में बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी

TTP के हमले में विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाले पाक मेजर की मौत, फिर सामने आई आतंकीस्तान की सचाई

CBSE का बड़ा निर्णय, साल में 2 बार होंगी class 10 एक्जाम, पहली बार फरवरी तो दूसरी बार मई में एग्जाम

RBI ने कॉल मनी के लिए बाजार समय 1 जुलाई से 2 घंटे बढ़ाया, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगा कार्यकाल

फ्रांस की महिला पर्यटक के साथ उदयपुर में बलात्कार, यौन उत्पीड़न के मामले में अमेरिका ने पर्यटकों को किया था आगाह

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र के कुख्यात ईरानी गिरोह के 3 सदस्य बुलंदशहर में गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, जैश का एक आतंकी ढेर

ममता बनर्जी वोटर लिस्‍ट की जांच पर क्‍यों आगबबूला हुईं, बोलीं- EC बैक डोर से NRC लागू करना चाह रहा

मंत्री नितेश राणे के खिलाफ गैर जमानती वारंट, जानिए क्‍या है मामला...

क्या दोपहिया वाहनों पर भी लगेगा टोल टैक्स, नितिन गडकरी ने बताई सचाई

अगला लेख