Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ा तो नेवला ही होता है, पर नाग और सांप दोनों ने मिलकर हरा दिया...

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ा तो नेवला ही होता है, पर नाग और सांप दोनों ने मिलकर हरा दिया...
, शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (18:35 IST)
लखनऊ। फाजिल नगर सीट से चुनाव में शिकस्त खाए हुए समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमेशा बड़ा तो नेवला ही होता है। यह बात अलग है कि नाग और सांप दोनों ने मिलकर नेवले को जीतने नहीं दिया। 
'सांप-नेवले' पर अपने पुराने बयान पर बोलते हुए पूर्व योगी सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता का जनादेश हमें मंजूर है। जिस तरह से जीत स्वीकारी जाती है, उसी तरह मैं अपनी हार स्वीकारता हूं। मैं चुनाव हारा हूं हिम्मत और हौसला नहीं। जिन मुद्दों के कारण मैंने BJP छोड़ी थी, वो मुद्दे आज भी वैसे ही हैं, उन मुद्दों को लेकर हम फिर से जनता के बीच जाएंगे।
 
मौर्य ने कहा कि जहां लोगों ने समझा वहां पर परिणाम सकारात्मक भी आए हैं। हमें खुशी है कि समाजवादी पार्टी का जनाधार तेजी से आगे बढ़ा और विधायकों की संख्या भी 2.5 गुना बढ़ी और सपा एक बड़ी ताकत बनकर उत्तर प्रदेश में उभरी है। उसे और बड़ा बनाने के लिए ये अभियान जारी रहेगा। 
क्या कहा था मौर्य ने : भाजपा छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद को नेवला बताते हुए कहा था कि नाग रूपी आरएसएस और सांप रूपी बीजेपी को स्वामी रूपी नेवला यूपी से खत्म करके ही दम लेगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मुनाफा रहेगा स्थिर, रिपोर्ट में जताया अनुमान