मथुरा में भरभराकर गिरी पानी की टंकी, दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की मौत, एक दर्जन घायल

Tank fell in Mathura
हिमा अग्रवाल
सोमवार, 1 जुलाई 2024 (00:19 IST)
tragic accident in mathura water tank collapsed : मथुरा में पानी की टंकी की टंकी ताश के पत्तों की तरह बिखर जाने से 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसा बीएससी इंजीनियरिंग कालेज रोड स्थित कृष्णा विहार में हुआ है। यहां पर 3 साल पहले पानी कि टंकी बनाई गई थी जो गंगाजल योजना के तहत पानी की सप्लाई करती है। पानी की यह टंकी गिरने से उसके आसपास बने कई मकान भी टंकी की चपेट में आ गए। 
ALSO READ: Tamil Nadu में हिज्ब-उत-तहरीर के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 2 गिरफ्तार, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही मथुरा के डीएम, एस एसपी, मेयर समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घरों में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत दल पहुंच गया। रविवार को मथुरा में रिमझिम बारिश हो रही थी, घरों के अंदर घुटन से बचने और बारिश का लुफ्त उठाने के लिए स्थानीय निवासी घरों की बालकनी और दरवाजों पर खड़े थे। अचानक से पानी की टंकी का एक पिलर भरभरा कर नीचे गिरा और टंकी भी धराशायी हो गई।

उसका पानी और मलबा आसपास के घरों में चला गया, वहीं दरवाजों खिड़की में खड़े लोग टंकी की चपेट में आ गए। इसके चलते 2 महिलाओं की मौत हो गई, एक की हालत नाजुक बनी हुई है। 11 घायलों का आसपास के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
 
टंकी के भरभरा फटने की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों को लगा कोई भूकंप आया है। जब घरों से लोग बाहर निकले तो देखा चारों तरफ पानी ही पानी है और एक दर्जन के करीब मकान मलबे की चपेट में आ गए है। चारों तरफ चींख-पुकार मच गई। पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकालने का अभियान शुरू कर दिया। घरों में पानी घुसने और टंकी का मलबा, पत्थर घुसने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी आई। इसके चलते सेना को बुलाया गया।
बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड क्षेत्र स्थान कृष्ण विहार में पानी की टंकी का निर्माण जल निगम की अतिरिक्त इकाई ने किया था जो 2023 में नगर निगम को के सुपुर्द की गई हुई है। यह टंकी क्षेत्र में गंगाजल की सप्लाई करती थी और इसकी क्षमता 2500 किलोलीटर की रही है। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और सेना को देर शाम लगाया गया, वहीं जेसीबी की 7 और एक दर्जन ट्राली मलबे को हटाने में लगी हुई है। 
 
मथुरा में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों का घेराव करते हुए हंगामा भी किया। हादसे में एक 28 वर्षीय महिला सरिता और 80 वर्षीय सुन्दरी देवी की महिला की मौत हो गई है। डीएम मथुरा शैलेश कुमार सिंह ने जांच बैठा दी है। डीएम का कहना है कि टंकी निर्माण की गुणवत्ता की जांच करवाई जाएगी। यदि खामियां पाई जाती है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 
ALSO READ: West Bengal में महिला को तालिबानी सजा, अवैध संबंध के आरोप में जोड़े से मारपीट का वीडियो
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा/ विधायक मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। श्रीकांत शर्मा का कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को उपचार दिलाना है, लोगों ने बताया है कि पहले भी टंकी की शिकायत की थी, कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने पुलिस-प्रशासन को एफआईआर करने और जांच के निर्देश दिए हैं। सरकार की तरफ से मदद का भरोसा भी स्थानीय लोगों को दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

1 अप्रैल से पूरे UP में चलेगा यह विशेष अभियान, CM योगी ने दिए निर्देश

‘कैश एट जज डोर’ मामले में 17 साल बाद आया फैसला, पूर्व हाईकोर्ट जस्टिस निर्मल यादव बरी

Pollution : कितनी प्रदूषित हैं नदियां, क्या मास्क पहनकर खुले में खेलेंगे बच्चे, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के जज सख्त

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना, भारत के मुकाबले चीन को क्यों तरजीह दे रहा है बांग्लादेश

अगला लेख