Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुलंदशहर: ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति ने पत्नी और बेटियों को उतारा मौत के घाट

Advertiesment
हमें फॉलो करें बुलंदशहर: ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति ने पत्नी और बेटियों को उतारा मौत के घाट

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 3 मार्च 2021 (11:01 IST)
बुलंदशहर। बुलंदशहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक पति ने पत्नी समेत 3 बेटियों के सिर पर हथौड़े से हमला किया। जिसमें पत्नी और उसकी दो बेटियों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि तीसरी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति अपनी पत्नी और बेटियों के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के अंबेडकर नगर में सईद अपने परिवार के साथ रहता है। सईद के तीन बेटियां और 2 बेटे हैंं। पिता की हरकतों से नाराज होकर बेटे उससे अलग रहने लगे। घर में आरोपी सहित पत्नी और तीन बेटियां रहती थी। आरोपी सनकी था, जिसके चलते लोग उसको सईद मेंटल के नाम से पुकारते है।
 
बीती रात इसी सनकी ने अपनी ही पत्नी और तीन बेटियों के चरित्र पर शक करते हुए सिर पर हथौड़ों के वार किये। जिसमें उसकी 50 वर्ष की पत्नी शफीला, 20 वर्षीय बेटी रजिया और 15 साल की शबनम की मौत मौके पर हो गई, जबकि 18 साल की तीसरी बेटी सुल्ताना जिंदगी और मौत से अस्पताल में जंग लड़ रही है।
बीबी और बेटियों का कातिल सईद मेंटल वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। जैसे ही मृतका के दोनों बेटों को पिता की करतूत का पता चला तो घर पहुंच गए। इस तिहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को अभी कोई लिखित तहरीर नही मिली है, लेकिन मौके से साक्ष्य जुटाकर पुलिस ने स्वतः ही जांच शुरू कर दी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन लिखता है पीएम मोदी के भाषण, PMO ने दिया यह जवाब...