दबंगों की दबंगई से परेशान होकर परिवार ने गांव से किया पलायन, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 6 मई 2022 (14:33 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात में एक परिवार दबंगों की दबंगई के चलते पलायन को मजबूर हो गया और पूरे परिवार के गांव से पलायन करने से पहले जिलाधिकारी की चौखट पर गुहार लगाने के लिए पहुंच गया है। जहां पर पीड़ित महिला ने रो-रोकर एडीएम वित्त कानपुर देहात को आपबीती सुनाते हुए गांव से पलायन करने की भी बात कही। इसके बाद एडीएम वित्त कानपुर देहात ने तत्काल पूरे मामले की मौके पर जाकर जांच करने कानिर्देश एसडीएम को दिया है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भी भरोसा दिलाया है।
 
क्या है मामला? : कानपुर देहात के थाना रूरा के अंतर्गत मुरलीपुर गांव के रहने वालीं पीड़िता लक्ष्मी कांति व कोमल ने बताया कि घर के सामने लाल सिंह का परिवार रहता है। उनके 3 बेटे हैं- पिंटू, राजू और दीपू जिनके ऊपर पहले से ही आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। इसी के चलते दबंगई के बल पर जबरन रास्ते में कब्जा कर रहे हैं जबकि कभी भी वहां पर उनका कोई मकान नहीं रहा है। जब इस बात का हम लोगों ने विरोध किया तो ये सभी लोग कहते हैं कि जो करना है, कर लो। जहां जाना है, वहां चले जाओ होगा, कुछ भी नहीं होगा।
 
उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत भी की और जांच करने के लिए मौके पर अधिकारी भी आए लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ। महिला ने बताया कि इसके बाद से लगातार हमारे परिवार को धमकाया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है। इसी के चलते परेशान होकर वह गांव छोड़ने के लिए मजबूर है और वह सिर्फ अधिकारियों को पलायन की जानकारी देते हुए अपनी समस्या बताने के लिए आई थी।
 
क्या बोले अधिकारी? : जगदंबा प्रसाद (एडीएम वित्त) कानपुर देहात ने बताया कि पीड़ित परिवार ने उनसे मुलाकात की है। पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया है कि रास्ते को बंद करने का कुछ लोग काम कर रहे हैं जिसको लेकर एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि मौके पर खुद जाएं और समस्या का निदान कराएं। उन्होंने बताया कि परिवार को सुरक्षित गांव भेजा जा रहा है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी जिसके लिए एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख