लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एटीएस के हाथों में रविवार को बड़ी सफलता लगी है जहां एटीएस ने कुछ दिन पहले सहारनपुर में आतंकवादी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में उसके अन्य कई साथियों के नाम सामने आए थे। इसके बाद एटीएस कानपुर व फतेहपुर के बीच से आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को गिरफ्तार किया है।
वह मूल रूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला ये आतंकी फतेहपुर के सैय्यदबाड़ा मोहल्ले में पिछले काफी समय से रह रहा था। उसका कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आतंकी संगठनों से बताया गया है।
उत्तर प्रदेश एटीएस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि फतेहपुर से गिरफ्तार आतंकी सैफुल्ला ने बताया है कि वह सहारनपुर में पकड़े गए नदीम को जानता है। वह दोनों आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के लिए काम करते हैं।
वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर सैफुल्ला अबतक नदीम समेत पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई आतंकियों को 50 आईडी बना कर दे चुका है। सोशल मीडिया के माध्यम फेसबुक मैसेंजर, वाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे हैंडलर्स से कनेक्ट हुआ था। एटीएस के मुताबिक सैफुल्ला जेहादी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बने ग्रुप में वायरल करता था।
वीडियो में वह जेहाद के लिए दूसरों को प्रेरित करता था। एटीएस ने उसके पास से मोबाइल फोन, चाकू बरामद किया है। गौरतलब है कि नूपुर शर्मा की हत्या करने की साजिश रचने के मामले में सहारनपुर से गिरफ्तार जैश ए मोहम्मद और तहरीक ए तालिबान, पाकिस्तान से जुड़े आतंकी मोहम्मद नदीम को रिमांड मजिस्ट्रेट अंकिता शर्मा की अदालत में पेश किया गया। रिमांड मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।
यूपी एटीएस की टीम ने नदीम को सहारनपुर से शुक्रवार को पकड़ा था। पूछताछ में उसने नूपुर शर्मा की हत्या का काम मिलने और संगठन से जुड़े आतंकियों के नाम बताए थे। उसने स्वतंत्रता दिवस से पहले देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम दिए जाने की साजिश की भी जानकारी दी थी। एटीएस को उसके पास आईईडी और बम बनाने की जानकारी वाली सामग्री भी मिली थी।