कानपुर। यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा (UP Board 12th Result 2022) में फतेहपुर की छात्रा ने परचम लहराया है। दिव्यांशी ने जहां 95.40 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया तो दूसरे स्थान पर प्रयागराज की अंशिका यादव व बाराबंकी के योगेश रहे हैं।
इंटर की परीक्षा में पहले स्थान पर फतेहपुर रहा है तो दूसरे स्थान पर प्रयागराज व बाराबंकी रहे। इंटर की परीक्षा में पहले व दूसरे स्थान पर छात्राओं ने बाजी मारी है। उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी हो गया है।
फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में 477 अंक हासिल किए और वे दूसरे स्थान पर प्रयागराज की अंशिका को 500 में 475 मिले हैं। बाराबंकी के योगेश को भी 500 में 475 अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर फतेहपुर के बालकृष्ण रहे हैं जिनको 500 में 471 मिले हैं।
यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 22,37,578 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हालांकि कुल 24,11,035 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.01 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जबकि लड़कों का यह 81.21 प्रतिशत रहा है।