up bypolls 2024 : सपा की शिकायत के बाद EC का एक्शन, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अखिलेश ने जताई थी नाराजगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 20 नवंबर 2024 (17:17 IST)
उत्तरप्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीच कई जगहों पर हंगामे की खबर है। इस हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। शिकायत के बाद 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उपचुनाव में शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग ने 3 जगहों पर एक्शन लिया है। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाराजगी जताई थी। 
<

मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। @ECISVEEP @SECUttarPradesh@rajivkumarec@spokespersonECI@ceoup#ECI#YouAreTheOne#IVoteForSure#UPPolitics#SamajwadiParty pic.twitter.com/WfiygzqO0t

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024 >कानपुर सीसामऊ विधानसभा के वीडियो पर का संज्ञान लेते हुए में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं। मतदाता पहचान पत्र चेकिंग पर यहां 2 सब इंस्पेक्टर निलंबित किए गए हैं। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर ECI की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 दारोगा निलंबित किए गए हैं। 
<

#WATCH कानपुर, उत्तर प्रदेश: मतदान केंद्र पर हुए हंगामे पर कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा, "...हमें शिकायत मिली है... कानूनी कार्रवाई की जाएगी..."

5 पुलिसकर्मियों के निलंबन पर उन्होंने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन… pic.twitter.com/5hng9pyOKO

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024 >
मुरादाबाद एसएसपी ने शिकायत मिलने पर कुंदरकी में एक सब इंस्पेक्टर और 2 सिपाहियों को ड्यूटी से हटाकर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मतदान स्थल पर उनके खिलाफ शिकायतें मिली थीं।
सपा ने क्या लगाया था आरोप : समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तरप्रदेश  चुनाव में बुधवार को ही कई शिकायतें दाखिल की गई थीं। इसमें कहा गया था कि मतदाताओं को रोका जा रहा है। कई जगहों पर पुलिसकर्मी वोटर आईडी चेक करके लोगों को लौटा रहे हैं। खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में ऐसा हो रहा है। सुबह से दोपहर 12 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अखिलेश यादव ने खुद प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि चुनाव आय़ोग शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
<

मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। @ECISVEEP @SECUttarPradesh@rajivkumarec@spokespersonECI@ceoup#ECI#YouAreTheOne#IVoteForSure#UPPolitics#SamajwadiParty pic.twitter.com/WfiygzqO0t

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024 >
चुनाव आयोग की इंद्रियां नहीं कर रही काम : पुलिस द्वारा वोटर आईडी कार्ड चेक करने और वोटरों को भगाने की शिकायतों और साक्ष्यों पर एक्शन न लेने को लेकर आयोग को कठघरे में खड़ा किया। यादव ने कहा कि लगता है चुनाव आयोग की इंद्रिया काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने भाजपा के बूथ एजेंटों की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए कई पुलिस अफसरों के नाम तक गिनाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सुप्रीम कोर्ट से भी इस मसले पर संज्ञान लेने की बात सपा प्रमुख ने कही। Edited by: sudhir sharma

Show comments

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

up bypolls 2024 : सपा की शिकायत के बाद EC का एक्शन, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अखिलेश ने जताई थी नाराजगी

LIVE: Exit Polls Result 2024: महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल

महाराष्ट्र में नोट के बदले वोट मामला, एक आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार

Pollution का असर, दिल्ली सरकार के दफ्तरों में लागू हुआ वर्क फ्रॉम होम, 50% कर्मचारी घर से करेंगे काम

कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में, CRPF आईजी बोले- सुरक्षा एजेंसियां ​​मिलकर कर रहीं काम