UP में अमिताभ ठाकुर समेत 3 IPS अधिकारियों पर गिरी गाज

अवनीश कुमार
मंगलवार, 23 मार्च 2021 (17:35 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में चर्चा में बने रहने वाले 1992 बैच के आईपीएस अमिताभ ठाकुर के साथ अन्य 2 आईपीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश दिया गया है। यह सभी केंद्रीय गृह मंत्रालय की स्क्रीनिंग में सरकारी सेवा के लिए उपयुक्त नहीं पाए गए। यूपी कैडर के तीनों ही आईपीएस स्क्रीनिंग में फेल हो गए।
ALSO READ: Corona काल में ऑनलाइन पढ़ाई को देखते हुए Lava ने लांच किए 3 सस्ते टैबलेट, जानिए कीमत और फीचर्स
तत्काल प्रभाव से अनिवार्य सेवनिवृत्ति में आईपीएस अमिताभ ठाकुर के साथ दो अन्य को अनिवार्य सेवानिवृति दी गई है। इसके बाद आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्विटर के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है और कहा- मुझे अभी-अभी VRS (लोकहित में सेवानिवृत्ति) आदेश प्राप्त हुआ। सरकार को अब मेरी सेवाएं नहीं चाहिए। जय हिन्द! ठाकुर ने ट्विटर पर आदेश की कॉपी भी शेयर की है।
ALSO READ: Corona काल में अर्थव्यवस्था के लिए मुश्किल हालात में भी वित्तमंत्री ने लगाया शतक
बताते चलें कि आईपीएस अमिताभ ठाकुर उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायमसिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और लखनऊ में एक मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसके बाद अखिलेश यादव सरकार ने ठाकुर के खिलाफ भी केस दर्ज कराया। अमिताभ ठाकुर पर विभागीय कार्रवाई भी हुई थी। उनके खिलाफ आरोप था कि 16 नवंबर 1993 को आईपीएस की सेवा प्रारंभ करते समय अपनी संपत्ति का ब्योरा शासन को नहीं दिया। उन्होंने 1993 से 1999 तक का वर्षवार संपत्ति विवरण शासन को एकमुश्त दिया था।
 
आरोप-पत्र में यह भी था कि अमिताभ ठाकुर के वर्षवार वार्षिक संपत्ति विवरण में काफी भिन्नताएं हैं। उन्होंने अपनी पत्नी व बच्चों के नाम से काफी में चल-अचल संपत्तियां, बैंक व पीपीएफ में भी राशि जमा की है। उनको ऋण व उपहार प्राप्त हुए थे, किन्तु उन्होंने इसकी सूचना शासन को नहीं दी।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक अमिताभ ठाकुर के अलावा 2002 बैच के एक पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और 2005 बैच के एक पुलिस अधीक्षक (एसपी) को भी सेवा पूर्ण होने से पहले सेवानिवृत्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। अवनीश कुमार अवस्‍थी ने इस सूचना की पुष्टि की है।
 
उल्लेखनीय है कि सीधी सेवा के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर का कार्यकाल अभी जून 2028 तक बचा है जबकि राज्‍य पुलिस सेवा से प्रोन्नत होकर आईपीएस बने अन्‍य दोनों अधिकारियों का कार्यकाल क्रमश: जून 2023 और अप्रैल 2024 तक है। इन अधिकारियों के खिलाफ कई मामलों में जांच चल रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

कुणाल कामरा ने टी-सीरीज पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव का यू टर्न, BJP पर बरसे, बयान देने वाले रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

क्‍या भारत-चीन संबंध होंगे बेहतर, LAC को लेकर हुई समीक्षा बैठक

किसानों को धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा : निर्मला सीतारमण

LIVE: भूकंप के झटकों से कांपा पड़ोसी देश नेपाल

अगला लेख