फरीदाबाद में दिखा मोस्टवांटेड विकास दुबे, इनामी राशि बढ़ाकर 5 लाख

Webdunia
बुधवार, 8 जुलाई 2020 (13:02 IST)
लखनऊ। बिकरू कांड के मोस्टवांटेड विकास दुबे पर इनामी राशि बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई, जो कि अब तक ढाई लाख रुपए थी। इस बीच, विकास को फरीदाबाद में देखे जाने का समाचार है। 
 
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में वांछित विकास दुबे पर इनाम की राशि चौथी बार बढ़ाई गई है। पहले 50 हजार, फिर एक लाख, फिर ढाई लाख और अब बुधवार को इनामी राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया है।
<

A man suspected to be #VikasDubey outside a shop in Faridabad, say police sources (Source: CCTV footage) pic.twitter.com/RT4Wh6xLgY

— ANI (@ANI) July 8, 2020 >
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुबे बड़खल चौक स्थित एक ओयो होटल में छिपा है। इसी आधार पर फरीदाबाद की अपराधा शाखा के दल ने होटल में छापेमारी की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मौके पर गोली भी चली है लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है।
 
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस टीम ने होटल के एक-एक कमरे की बारीकी से तलाशी ली, लेकिन विकास दुबे वहां नहीं मिला। बताया जा रहा है कि दुबे गेस्ट हाउस में छापेमारी से पहले ही चुपचाप पैदल ही वहां से निकल गया।
 
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से ही इसकी सच्चाई सामने आयेगी कि दुबे वास्तव में वहां था भी या नहीं। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में गमछा लपेटे एक व्यक्ति दिख रहा है जो दुबे जैसा ही लग रहा है। उसने नीले रंग का मास्क पहना हुआ है और इसी रंग की जींस और गुलाबी टीशर्ट पहने है।
 
दूसरी ओर, यूपी पुलिस ने हमीरपुर में विकास के शॉर्प शूटर और 50 हजार के इनामी बदमाश अमर दुबे को एक मुठभेड़ में मार गराया है। अमर पूर्व में मारे गए अतुल दुबे का भतीजा है। इसके अलावा पुलिस ने विकास के करीबी श्यामू, अंकुर, श्रवण और प्रभात को भी गिरफ्तार किया है। 
 
Show comments

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

LIVE: कुछ ही देर में एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत

एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़, पूरी की शोक भंग करने की रस्म