Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डिप्टी सीएम मौर्य से मिलने पहुंचे दिव्यांग से दुर्व्यवहार, पुलिस ने टांगकर एक तरफ पटक दिया

हमें फॉलो करें डिप्टी सीएम मौर्य से मिलने पहुंचे दिव्यांग से दुर्व्यवहार, पुलिस ने टांगकर एक तरफ पटक दिया
, शुक्रवार, 16 सितम्बर 2022 (15:34 IST)
सुल्तानपुर। यूपी पुलिस किसी न किसी मामले में सुर्खियों में रहती ही है। ताजा मामला एक दिव्यांग को लेकर है। 
सुल्तानपुर में गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने एक दिव्यांग पहुंचा। पुलिस ने उसे मिलने से रोक दिया। जब वह नहीं माना तो पुलिस ने उसे टांगकर दूर किया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
 
इसका वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक दिव्यांग हाथ में तिरंगा लेकर बैठा है। पुलिस उसे जाने के लिए कह रही है लेकिन वह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने की जिद पर अड़ा रहा। जब वह नहीं माना तो पुलिस से उसे टांगकर हटाया।
 
​​​​​​शहर से कुछ दूरी पर स्थित कटावां गांव का जयसराज दोनों ही पैरों से दिव्यांग है। उसने बताया कि हमें ट्राइसिकल और दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। इसकी कई बार शिकायत भी कर चुका हूं जिसे अनसुना कर दिया गया। हमारे गांव में विकास नहीं हो रहा। हमको पता चला कि डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य विकास भवन में मीटिंग ले रहे हैं तो मैं पहुंच गया। गेट पर खड़े पुलिस वाले हमको जाने नहीं दिए।
 
9 सितंबर को जयसराज डीएम ऑफिस पहुंच गया था। यहां लगे बैरियर के पास वह बैठा रहा। जब अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार पांडे की गाड़ी वहां पहुंची तो उसने उनके वाहन के आगे जबरन बैरियर लगाकर वाहन को रोक दिया था। बाद में एडीएम के वाहन से उतरे सुरक्षाकर्मियों ने दिव्यांग जयसराज के हाथ से रस्सी छुड़ाकर वाहन को गेट के पार कराया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी के पूर्व मंत्री बोले, विदेशी हमलावरों के गुनाहों को भारतीय मुसलमानों के सिर का बोझ मत बनाओ