Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 13 April 2025
webdunia

UP की योगी सरकार शुरू करेगी 'अन्नपूर्णा कैंटीन', गरीबों को मिलेगा सस्ता और स्वादिष्ट भोजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yogi Adityanath
, बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (11:52 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक ऐसी योजना की शुरुआत करने जा रही है जिसके तहत गरीब लोगों को भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। सरकार आने वाले कुछ ही समय में प्रदेशभर में 'अन्नपूर्णा कैंटीन' की नींव रखने वाली है। इस अन्नपूर्णा कैंटीन के चलते गरीब लोगों को बेहद ही कम कीमत में भरपेट भोजन प्राप्त हो सकेगा तथा उन्हें दिनभर मेहनत-मजदूरी करने के बाद भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा।

 
प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा कैंटीन में प्रतिदिन अलग-अलग मेन्यू के हिसाब से भोजन बनाया जाएगा तथा साथ ही सभी दिन भोजन का मूल्य समान और बेहद ही कम रहेगा। तेलंगाना सरकार ने भी कोरोना लॉकडाउन के दौरान अन्नपूर्णा कैंटीन की शुरुआत की थी जिसमें गरीबों को सस्ता और अच्छा खाना दिया जाता है और जिसके पास उतने भी पैसे नहीं होते, उसे मुफ्त में भोजन दिया जाता है। तेलंगाना सरकार अन्नपूर्णा कैंटीन की सफलता के बाद अब 32 और नए अन्नपूर्णा कैंटीन खोलने की योजना बना रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, मध्यप्रदेश के मुरैना में मालगाड़ी से लूटी शक्कर की बोरियां