चंदौली में हिस्ट्रीशीटर की बेटी की मौत पर बवाल, अखिलेश यादव ने उठाए पुलिस पर सवाल

Webdunia
सोमवार, 2 मई 2022 (15:23 IST)
लखनऊ। चंदौली में पुलिस द्वारा छापे की कार्रवाई के दौरान हुई युवती की मौत लेकर बवाल खड़ा हो गया। राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया। इस बीच, मामले का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं, वहीं सैयद राजा थाने के प्रभारी उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
 
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि चंदौली में पुलिस ने जानबूझकर उस घर पर छापा मारा। पुलिस को जब वहां कोई नहीं मिला तो उन्होंने बहन को बुरी तरह मारा। उन्होंने कहा कि पुलिस के खिलाफ 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। दूसरी ओर राज्य के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि जांच होने दीजिए। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव के घर छापे की कार्रवाई की थी। 
 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल : इस बीच लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में कोई अंदरूनी या बाहरी चोट नहीं मिली है। गले के सामने खरोंच और बाएं जबड़े के नीचे 0.5 सेंटीमीटर की मामूली चोट पाई गई। इसके अलावा पूरे शरीर में कहीं भी चोट के निशाना नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि जब कोई गंभीर चोट ही नहीं है न ही आत्महत्या की पुष्टि हुई है तो फिर युवती की मौत कैसे हुई? वहीं घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने मारपीट कर लड़की को फांसी के फंदे से लटका दिया, लेकिन पोस्टरमार्टम रिपोर्ट में लटकने की पुष्टि नहीं हुई है।
 
पुलिस पर मारपीट का आरोप : मृतका की बहन गुंजा ने बताया कि पुलिस वाले आए तो वह दरवाजा बंद करने के लिए नीचे की ओर भागी लेकिन तब तक पुलिसकर्मी घर में घुस चुके थे। गुंजा का आरोप है कि पुलिस ने दोनों बहनों के साथ मारपीट की। पुलिस के वापस जाने के बाद जब गुंजा ऊपर कमरे में गई तो बहन की लाश पंखे से लटकी हुई थी और उसका पैर जमीन से छू रहा था। 
 
कौन है कन्हैया यादव और क्यों पुलिस उसका घर छापा मारने गई : सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव के रहने वाले कन्हैया यादव बालू रेती का कारोबारी है। आरोप है कि कन्हैया खनन माफियाओं से साठगाठ कर बालू का अवैध कारोबार करता था। उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। दरअसल, कोर्ट से कन्हैया यादव के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था और पुलिस उसकी तलाश में रविवार की शाम उसके घर पर छापा मारने गई थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में बस और कार की टक्कर, महाराष्ट्र के 3 टूरिस्टों समेत 4 की सड़क हादसे में मौत, 2 की हालत गंभीर

भारत का चीन के खिलाफ कड़ा एक्‍शन, 4 उत्पादों पर लगाया डंपिंगरोधी शुल्क

Rana Sanga Controversy: औरंगजेब विवाद के बीच राणा सांगा पर छिड़ा युद्ध, SP सांसद ने बताया गद्दार

तालिबान के खूंखार आतंकियों को लेकर अमेरिका का बड़ा फैसला

उत्तराखंड सरकार के 3 साल हुए पूरे, मुख्यमंत्री धामी ने गिनाईं उपलब्धियां

अगला लेख