Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिस्ट्रीशीटर इमलाख पर बड़ी कार्रवाई, 25 करोड़ मूल्य की संपत्ति जब्त, पुलिस पर किया था हमला

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिस्ट्रीशीटर इमलाख पर बड़ी कार्रवाई, 25 करोड़ मूल्य की संपत्ति जब्त, पुलिस पर किया था हमला

हिमा अग्रवाल

, रविवार, 27 सितम्बर 2020 (20:11 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की संपत्ति सीज अभियान के तहत मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने भी टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश की 25 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है। इस माफिया ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए सरकारी पुलिस वाहनों को आग दी थी। मुजफ्फरनगर में इसी हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत यह कार्रवाई की गई है। 
 
मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के शेरनगर गांव निवासी शिक्षा माफिया इमलाख पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए,14 (1) के तहत 25 करोड़ की संपत्ति को सीज हुई है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया की कोतवाली क्षेत्र के शेरनगर निवासी इमलाख की 25 करोड़ की संपत्ति को 14 (1) अधिनियम के तहत जब्त हुई है। इमलाख लगभग 15 सालों से शिक्षा विभाग में गलत कार्यों में संलिप्त रहा है।

अपने अवैध कामों के चलते 2017 में पुलिस इमलाख के यहां दबिश देने गई थी, जहां इसने अपने साथियों के साथ हमला पुलिस वाहनों में आगजनी की थी। इमलाख पर कई मुकदमे दर्ज हैं, नगर कोतवाली से ये हिस्ट्रीशीटर टॉपटेन अपराधी भी है।
webdunia
मुज़फ्फरनगर पुलिस आज भारी दलबल के साथ छपार थाना क्षेत्र के बरला बसेड़ा रोड पर स्थित बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंची और वहां बाबा मेडिकल कॉलेज और अन्य बिल्डिंगों के निर्माण कार्य को रुकवा कर पूरी संपत्ति को सील कर दिया। उसके बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरवट में एक खाली प्लॉट 842 गज को भी पुलिस ने सील कर दिया है। इमलाख द्वारा अवैध कार्य कर अर्जित की गई 25 करोड़ की लगभग 118 बीघा जमीन और संपत्ति को मुजफ्फरनगर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सीज किया है।
webdunia
गैंगस्टर इमलाख यूपी बोर्ड में विभिन्न बोर्ड माध्यमों की फर्जी मार्कशीट बनाने का गोरखधंधा भी करता है, अपने रसूख का इस्तेमाल करके वह हमेशा पुलिस गिरफ्त से दूरी बना लेता था। फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाकर, छात्रों के जीवन से खिलवाड़ करके धोखाधड़ी, जालसाजी कर उनसे यह अवैध धन अर्जित करता था। वर्तमान में इमलाख पर गैंगस्टर एक्ट, क्रिमिनल लॉ एक्ट, हत्या का प्रयास और धोखाधड़ी जालसाजी आदि जैसी संगीन धाराओं के मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। (सभी फोटो : हिमा अग्रवाल)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमिताभ बच्चन बैंक ग्राहकों को धोखेबाजों से बचाने के लिए करेंगे जागरूक, RBI के अभियान से जुड़े