गंभीर स्थिति में ट्रेन में मिली महिला पुलिसकर्मी के साथ क्या हुआ? जवाब का अब भी इंतजार

संदीप श्रीवास्तव
Ayodhya New: अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन मे एक महिला हेड कांस्टेबल गंभीर स्थिति मे मिली है। उसके कपड़े कई जगह से फटे थे और उसके शरीर पर कई चोट के निशान भी हैं। महिला की हालत काफी गंभीर है, उसे लखनऊ रैफर कर दिया गया है। महिला हेड कांस्टेबल सुल्तानपुर में तैनात थी, जिसकी अयोध्या मेले में ड्‍यूटी लगी थी। 
 
अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उसे गंभीर स्थिति में जीआरपी सिपाहियों ने उतारा और उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है। 
 
महिला की अयोध्या मेले में लगी थी ड्‍यूटी : यह महिला हेड कांस्टेबल सुल्तानपुर में तैनात है, जिसकी अयोध्या मेला ड्यूटी में थी। वह सुल्तानपुर से सरयू एक्सप्रेस से अयोध्या आ रही थी, लेकिन वह अयोध्या से आगे गोंडा जनपद के मनकापुर तक कैसे पहुंची? उसकी यह स्थिति कैसे हुई, उसके साथ दरअसल हुआ क्या है, यह अभी तक सवालों के घेरे में ही है। महिला हेड कांस्टेबल अभी बेहोश है, इसलिए उसके होश में आने के बाद ही इन सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है। 
 
घटना दुर्भाग्यपूर्ण : एएसपी जीआरपी पूजा यादव ने बताया कि सरयू एक्सप्रेस जो अयोध्या आ रही थी, उसमें एक महिला हेड कांस्टेबल घायल अवस्था में मिली है। यह सूचना मिलने पर उन्हें जीआरपी द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ रैफर कर दिया गया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है। 
 
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घटना के बारे में पूरा खुलासा किया जाएगा। अभी उनका इलाज चल रहा है। इलाज के बाद जांच में पता चलेगा कि वास्तव में हुआ क्या है। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। यादव ने कहा कि कोई प्रत्यक्षदर्शी अभी सामने नहीं आया है। वह जनपद सुल्तानपुर में पोस्टेड है और उनकी ड्यूटी अयोध्या मेले में लगी थी। वह ड्यूटी के लिए अयोध्या आ रही थीं। 
 
क्या कहा महिला हेड कांस्टेबल के भाई ने? : महिला हेड कांस्टेबल के भाई का कहना है कि उनकी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना नहीं हुई है। मीडिया में आ रही इस तरह की खबरें से उनकी और उनके परिवार की छवि धूमिल हो रही है। भाई ने बताया कि बहन की तबीयत में काफी सुधार है। इस बीच, रविवार रात को चीफ जस्टिस दिवाकर ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सुनवाई की।
 
इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई हुई। इस मामले में हाईकोर्ट में राज्य सरकार और रेलवे ने जवाब दाखिल किया। हाईकोर्ट ने वर्तमान में चल रही जांच को लेकर संतोष जताया साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है। 13 सितंबर को होगी मामले की सुनवाई होगी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, विधानसभा अध्यक्ष खादर ने दी यह नसीहत

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल, क्या है कांग्रेस की मोदी से मांग

सभी देखें

नवीनतम

नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने किया ऐसा कटाक्ष

इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत

UP : कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की मौत

अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, मिल रहे थे धमकीभरे कॉल, 3 हमलावर पहचाने गए

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

अगला लेख