योगी आदित्यनाथ बोले कि पहले जो अशांति फैलाते थे, वे अब बेचैन हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (23:19 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य की पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि अब राज्य में कोई दंगा नहीं होता और जो लोग अशांति फैलाते थे वे अब बेचैन हैं। मुख्यमंत्री ने यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विश्वकर्मा जयंती समारोह के दौरान यह बात कही। उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान और 'एक जिला, एक उत्पाद' (ओडीओपी) योजनाओं के तहत कारीगरों को टूलकिट वितरित किए। साथ ही उन्होंने एमएसएमई इकाइयों को 50,000 करोड़ रुपये का ऋण भी दिया।
 
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कोई दंगा नहीं होता। आम नागरिक सुरक्षित हैं जबकि जो लोग अशांति फैलाते थे वे अब बेचैन हैं। ये लोग लोगों की रोजी-रोटी की कीमत पर फलते-फूलते थे। आदित्यनाथ ने कहा कि हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि सुरक्षा एक समृद्ध भविष्य की नींव है। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि त्योहार और कार्यक्रम सुरक्षित रूप से मनाए जाएं।
 
उन्होंने पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए उन पर केवल अपने लाभ पर ध्यान केंद्रित करने और अनैतिक प्रथाओं में लिप्त होने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों की 'भ्रष्ट गतिविधियों' के कारण उत्तरप्रदेश को पहचान के संकट का सामना करना पड़ा, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए, युवा काम की तलाश में पलायन कर गए, गरीब भूख से मर रहे थे और उद्यमी तथा महिलाएं सुरक्षा की मांग कर रही थीं। उन्होंने दावा किया कि आज उत्तरप्रदेश की प्रतिष्ठा फिर से स्थापित हुई है।
 
आदित्यनाथ ने कहा कि जातीय विभाजन या वैचारिक मतभेदों में निहित राजनीति के माध्यम से कल्याण प्राप्त नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा में आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 को वैश्विक स्तर पर राज्य की क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच भी करार दिया।
 
उन्होंने कहा कि राज्य में स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत अगले 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल शांति और सुरक्षा ही उत्तरप्रदेश के लोगों के लिए बेहतर भविष्य की गारंटी दे सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो कोई भी राज्य की सुरक्षा को बाधित करने का प्रयास करेगा उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना में 830 किलो गांजा जब्त, 4 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल

Weather Update : दिल्ली में आंधी-बारिश का अनुमान, यलो और ऑरेंज अलर्ट, राजस्‍थान में भीषण गर्मी

Coronavirus की नई लहर के बीच WHO का अलर्ट, देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के पार

अगला लेख