UP: विवाद के बाद युवक का गुप्तांग चाकू से काटा, महिला गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 15 नवंबर 2023 (15:52 IST)
कौशांबी। उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद एक महिला ने कथित रूप से एक युवक का गुप्तांग चाकू से काट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। युवक के पिता की तहरीर पर महिला के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
 
मंझनपुर के क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव निवासी सीमा (32) का पड़ोस के निजामुद्दीन (26) से किसी बात को लेकर 14 नवंबर की शाम को विवाद हो गया था। उन्होंने बताया कि विवाद के दौरान सीमा ने युवक के गुप्तांग पर चाकू से वार कर दिया, चाकू लगने से निजामुद्दीन के गुप्तांग पर गंभीर चोट आ गई और रक्तस्राव होता देखकर निजामुद्दीन के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल निजामुद्दीन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे प्रयागराज के एस.आर.एन. अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में आरोपी महिला सीमा ने बताया कि निजामुद्दीन उसके साथ गलत काम करना चाहता था और उसके घर में घुसकर जबरन उसे बिस्तर पर लिटा दिया था। महिला ने बताया कि इस दौरान उसने मौका पाकर उसका गुप्तांग काट दिया और अपने पति को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उसके घर से चाकू और चादर जब्त कर लिया है।
 
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घायल युवक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी महिला सीमा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

क्‍या फिर से होगी CUET UG परीक्षा, NTA ने दिया यह जवाब...

कर्नाटक में बढ़ रहे डेंगू के मामले, भाजपा नेता ने की सरकार से यह मांग

राहुल गांधी पर जमकर बरसे शिवराज, लगाया यह आरोप...

Bihar : तेजस्वी यादव ने एक और पुल ढहने का किया दावा, अधिकारी ने दिया यह बयान...

Hathras Stampede : क्‍या भगदड़ मामले में स्वयंभू भोले बाबा से होगी पूछताछ, न्यायिक आयोग ने दिया यह जवाब...

बारिश में घर में घुस आता हैं सांप? बस लगा लें ये एक पौधा टेंशन हो जाएगी खत्म

अमृतपाल सिंह ने किया मां के बयान से किनारा, कहा- खालसा राज का सपना देखना अपराध नहीं

क्‍या फिर से होगी CUET UG परीक्षा, NTA ने दिया यह जवाब...

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 महिलाओं समेत 17 गिरफ्तार

आज होगा मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार, CM यादव ने राज्यपाल पटेल से की मुलाकात

अगला लेख
More