UP: विवाद के बाद युवक का गुप्तांग चाकू से काटा, महिला गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 15 नवंबर 2023 (15:52 IST)
कौशांबी। उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद एक महिला ने कथित रूप से एक युवक का गुप्तांग चाकू से काट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। युवक के पिता की तहरीर पर महिला के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
 
मंझनपुर के क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव निवासी सीमा (32) का पड़ोस के निजामुद्दीन (26) से किसी बात को लेकर 14 नवंबर की शाम को विवाद हो गया था। उन्होंने बताया कि विवाद के दौरान सीमा ने युवक के गुप्तांग पर चाकू से वार कर दिया, चाकू लगने से निजामुद्दीन के गुप्तांग पर गंभीर चोट आ गई और रक्तस्राव होता देखकर निजामुद्दीन के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल निजामुद्दीन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे प्रयागराज के एस.आर.एन. अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में आरोपी महिला सीमा ने बताया कि निजामुद्दीन उसके साथ गलत काम करना चाहता था और उसके घर में घुसकर जबरन उसे बिस्तर पर लिटा दिया था। महिला ने बताया कि इस दौरान उसने मौका पाकर उसका गुप्तांग काट दिया और अपने पति को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उसके घर से चाकू और चादर जब्त कर लिया है।
 
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घायल युवक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी महिला सीमा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

Jagdeep Dhankhar : क्या है अनुच्छेद 67 (ए), जिसका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे में किया जिक्र

हम समाचार और YouTube इंटरव्यू नहीं देखते, CJI बीआर गवई ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

Jagdeep Dhankhar : संसद सत्र के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य को बताया वजह

वीरों की वाणी : क्यूएमटीआई पुणे में हिंदी कवि सम्मेलन

New Income Tax Bill : क्‍या TDS रिफंड दावों और ट्रस्ट के Taxation में होगा बदलाव, संसदीय समिति ने दिया यह सुझाव

अगला लेख