Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, 3 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, 3 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (23:05 IST)
मेरठ की जाकिर कॉलोनी क्षेत्र में गली नंबर 6 के पास एक तीन मंजिला मकान बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया। हादसा शनिवार शाम 5.30 बजे के आसपास का है,  डीएम मेरठ दीपक मीणा ने कहा कि मलबे से निकाले गए तीन लोगों की मौत हो गई है।

हादसे के समय घर के अंदर 14 लोग थे मौजूद थे। आठ लोगों को रेस्क्यू किया गया। 6 लोग अभी भी मलबे के अंदर हैं। NDRF, SDRF जिला प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। यहां नब्बो का परिवार रहता है। परिवार में 5 बेटे और उनका परिवार रहता है, इस घर में यह हादसा हुआ है उसमें नब्बो उनके चार बेटे-बहू और बच्चे रहते हैं।

कुल मिलाकर 22 लोगों का परिवार। हादसे के समय कुछ लोग घर से बाहर घर गए हुए थे, जबकि 12-15 लोग घर में मौजूद थे, पिछले चार दिनों की बारिश नफीसो के परिवार पर कहर बनकर आई। शाम को रिमझिम बारिश हो रही थी, तीन मंजिला मकान में सब आराम से बैठे हुए थे, अचानक से मकान धराशायी हो गया, आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
आसपास के लोगों ने खुद रेस्क्यू का प्रयास किया लेकिन तीन मंजिल मलबे को हटाना मुश्किल था। ऐसे में बारिश भी बाधा बन गई।  घटना की जानकारी मिलते ही सभी विभागों के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर विभाग, नगर निगम की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। मेरठ कमिश्नर जज सेल्वा कुमारी और एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर खुद रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा बने हुए हैं।
webdunia

रात का अंधेरा और लोगों की भीड़ भी रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रही है, छोटी और संकरी गलियों में जेसीबी मशीन काम नहीं कर पा रही है, जनरेटर के द्वारा वैकल्पिक बिजली से रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। मलबा हटाने के लिए बड़ी संख्या में टीम काम कर रही है, फिलहाल चार लोग रेस्क्यू हुए हैं, 3 गंभीर हालत में है।

दबे हुए लोगों में 3 महिलाएं, 1 पुरुष और 5 बच्चे अभी भी है, जिनके रेस्क्यू का प्रयास चल रहा है। लगातार भीड़ को हटाने के लिए पुलिस एनाउंसमेंट कर रही है ताकि बचाव कार्य को गति दी जा सके, वही संकरी गली में कोई और दुर्घटना न हो जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या अब्दुल्ला परिवार अपना किला वापस पा लेगा या एक नया अध्याय लिखा जाएगा?