कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

Webdunia
देहरादून। "मिशन 2012 फतह कर देवभूमि उत्तराखंड में परचम लहराने में कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद पार्टी अब चुनावी प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को उत्तराखंड वासियों के बीच लाने जा रही है। बुधवार को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले पार्टी के करीब 40 दिग्गज नेताओं के नामों की घोषणा की गई है। जिसमें 13 केंद्रीय मंत्रियों के साथ पांच मुस्लिम दिग्गजों को प्रचारक के रूप में शामिल किया गया है।

इस चुनावी मैदान में जहां प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह लोगों से रूबरू होंगे वहीं कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी भी लोगों से वोट की अपील करती नजर आएंगी। इसके अलावा कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी दोनों मंडलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। पार्टी ने इस बार फिल्मी सितारों को प्रचारक बनाने से परहेज किया है। जिसके चलते पार्टी के कई मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को चुनाव प्रचारक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

उत्तराखंड के दौरे के लिए जहां वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के नाम का ऐलान किया गया है वहीं मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टी के मुस्लिम दिग्गज नेताओं को भी उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है। केंद्रीय मत्री गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी, कांग्रेस सांसद व मशहूर क्रिकेटर मो. अजहरूद्दीन व मोहसिना किदवई जैसे मुस्लिम दिग्गजों को चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड के दौरे पर बुलाया गया है।

इसके अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे व डा. सीपी जोशी को भी उत्तराखंड के चुनाव प्रचारकों की फेहरिस्त में शामिल किया गया है। साथ ही युवा मंत्री सचिन पायलट व ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राज्य की जनता को संबोधित करेंगे।

सांसद व अभिनेता राजबब्बर, सुरेश पचौरी के नाम भी उत्तराखंड के दौरे के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। इन स्टार प्रचारकों से जहां प्रदेश कांग्रेसी काफी उत्साहित हैं तथा चुनाव में इसका लाभ मिलने की बात कह रहे हैं वहीं मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने स्टार प्रचारकों के दौरों से चुनावी माहौल में किसी प्रकार के परिवर्तन की बात को नकारा है। (ब्यूरो)

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु का अडाणी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं : सेंथिल बालाजी

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Adani Group को लेकर AAP नेता संजय सिंह ने किया यह दावा...

दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, सशक्त भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका

अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद