देहरादून। कांग्रेस ने उत्तराखंड चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची सोमवार देर रात को जारी की है। पहली सूची में 53 विधानसभा के टिकट घोषित किए गए थे। हरीश रावत रामनगर व अनुकृति गुसाईं लैंसडौन से चुनाव लड़ेंगी। 11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जबकि 6 सीटों पर फैसला होना बाकी है।
पूर्व सीएम हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उनके पुराने शिष्य रंजीत रावत यहां से अपने चुनाव की तैयारी में लगे थे। वे वर्तमान में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। उम्मीद है कि पार्टी रंजीत रावत को सल्ट से चुनाव लड़ने को मनाएगी। 2017 में रंजीत रावत रामनगर से चुनाव लड़ चुके हैं। पूर्व में सल्ट से विधायक भी रह चुके हैं।
आज सोमवार को घोषित की गई सूची में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। जो 11 उम्मीदवारों की सूची पार्टी ने जारी की है, उसके अनुसार इन 11 लोगों को टिकट मिला है। डोईवाला- मोहित उनियाल शर्मा, कैंट- सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश- जयेन्द्र रमोला, ज्वालापुर- बरखा रानी, झबरेड़ा- वीरेंद्र जाती, खानपुर- सुभाष चौधरी, लक्सर- अंतरिक्षसैनी, रामनगर- हरीश रावत, लालकुआं- संध्या डालाकोटी, कालाढूंगी- डॉ. महेंद्र पाल, लैंसडौन- अनुकृति गुसाईं।