प्रियंका गांधी दिखाएंगी 'दस' पर दम

Webdunia
मंगलवार, 17 जनवरी 2012 (23:17 IST)
PTI


कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्रों क्रमश: अमेठी और रायबरेली के तहत आने वाली सभी 10 सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।

तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को इस अंचल की सलोन सरेनी सदर और उंचाहार के पार्टी उम्मीदवारों तथा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए प्रियंका ने कहा है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं नेता सारे मतभेद भुलाकर एकजुट होकर पूरी शक्ति से पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाएं।

पार्टी सूत्रों ने बताया है कि संजय गांधी अस्पताल के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम के बाद अमेठी से आज भुआमउ अतिथि गृह पहुंची और वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से वहां पहुंचने में कुछ विलंब हो जाने के लिए क्षमा याचना की और उनकी समस्याएं सुनीं।

बैठक में कुछ कार्यकर्ताओ द्वारा पार्टी के वर्तमान विधायकों के बारे में की गई शिकायतों पर उन्होंने कहा कि वे उन्हें देखेंगी, लेकिन यह वक्त शिकायत करने का नहीं बल्कि पार्टी की जीत के लिए काम करने का है।

पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को सुझाव और निर्देश देते हुए, प्रियंका ने कहा कि सभी बूथ स्तरीय समितियां का बिना समय गंवाए गठन किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदान के दिन सारे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

सूत्रों ने बताया है कि प्रियंका ने कार्यकर्ताओं को पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ललकारते हुए बताया कि वे दो फरवरी से उनके बीच रहेंगी और उनके साथ मिलकर चुनाव समाप्त हो जाने तक प्रचार अभियान में जुटेंगी।

उन्होंने सदर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी के स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों से सलाह मशविरा भी किया, जहां कि पार्टी ने अपना उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किया है।

महिलाओं ने काफिला : यहां पहुंचने पर आज दिन में विगत कुछ समय से बंद पड़े एक कारखाने की महिला कर्मचारियों ने प्रियंका के काफिले को रोक लिया और मिल चालू करवाने की मांग की।

सोनिया ने नहीं निभाया वादा : सूत्रों के अनुसार अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाते हुए कारखाने की महिलाओं ने प्रियंका को बताया कि सोनिया गांधी के आश्वासन के बाद भी कारखाना बंद है और उसमें काम करने वाली सात सौ महिलाएं बेरोजगार है।

अपने दौरे के दूसरे दिन प्रियंका पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता माताप्रसाद वैश्य के घर जाकर हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में उनके एक परिजन की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की। अपने दौरे के अंतिम दिन बुधवार को प्रियंका नई दिल्ली वापस जाने से पहले बछरावा और हरचन्दपुर क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगी। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Operation sindoor के तहत BKU ने अपने सभी आंदोलन किए स्थगित

बठिंडा में अज्ञात लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक मौत, 9 घायल, क्‍या है Operation Sindoor से कनेक्‍शन

ऑपरेशन सिंदूर के बाद NSA अजीत डोभाल की पाकिस्तान को चेतावनी

अखिलेश बोले, आतंकवाद की जड़ पर हमला करना होगा, टहनियां अपने आप सूख जाएंगी

भारत को आतंकवाद के खात्मे तक ICC प्रतियोगिताओं में भी पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए: गंभीर