प्रियंका ने उड़ाया यूपी सरकार का मजाक

Webdunia
शनिवार, 18 फ़रवरी 2012 (00:18 IST)
PTI
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार का मजाक उड़ाते हुए यहां कहा कि उसे आम जनता की तकलीफें केवल चुनाव के मौके पर याद आती हैं।

प्रियंका ने एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘मैंने सुना है कि इस इलाके की नहर में दो दिन से पानी आ रहा हैं, जिससे लगता है कि आपको पानी की जरुरत केवल चुनाव के मौके पर ही पड़ती है।’

उन्होंने कहा कि केन्द्र की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदेश सरकार की बेरुखी के कारण इस अंचल का विकास नहीं हो पा रहा है।

प्रियंका ने अपने आरोप के समर्थन में उदाहरण देते हुए कहा बिजली के खम्भे है और उन पर तार भी मौजूद है, मगर बिजली नहीं है क्योंकि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। केन्द्र सरकार खाद भेजती है, मगर राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाती और वह आप तक नहीं पहुंचती।

उन्होंने सवाल किया क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी सांसद सोनिया गांधी के इतना कुछ करने और केन्द्र सरकार की सहायता के बावजूद हम इतने पिछड़े क्यों हैं।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि विकास में चार पक्षों की भागीदारी होती है, विधायक और सांसद तथा प्रदेश एवं केन्द्र सरकार चारों में तालमेल जरुरी है।

प्रियंका ने कहा सोनिया जी ने आपके इलाके में उद्योग लाने की कोशिश की और उन्हें आपकी राज्य सरकार से लड़ना पड़ा यह उद्योग आपके लिए थे, मगर बावजूद इसके आपकी ही राज्य सरकार से लड़ना पड़ा।

उन्होंने कहा बीते 22 वर्षों के दौरान आपने समाजवादी पार्टी पर भरोसा किया, पर अराजकता मिली, बसपा पर भरोसा किया तो भ्रष्टाचार मिला..आज का अखबार पढ़िए, केन्द्र से स्वास्थ्य योजना के लिए भेजे गए पैसे का लाभ जनता तक नहीं पहुंचा। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह के बचाव में क्यों उतरे PM नरेंद्र मोदी, अंबेडकर पर बैकफुट पर भाजपा?

नहीं मान रहा बांग्लादेश, कब तक चुप रहेंगे सरकार, जरूरी है पलटवार

राहुल गांधी और कमलनाथ के करीबी, ED ने मारा छापा, कौन हैं गोलू अग्‍निहोत्री, कैसे हुई इतनी कमाई?

LIVE:अंबेडकर की विरासत मिटाने की चाल, कांग्रेस नहीं धो सकती अपने पाप

गृहमंत्री शाह की आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर संसद परिसर में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन