मुलायमसिंह होंगे यूपी के मुख्‍यमंत्री

Webdunia
मंगलवार, 6 मार्च 2012 (18:02 IST)
FILE
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है और पार्टी ने कहा कि मुलायमसिंह यादव राज्य के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे। नव निर्वाचित विधायकों की बुधवार को बैठक होगी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को नेता चुने जाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी के चुने गए विधायक कल होने वाली बैठक में अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के जीतने पर किसी और के मुख्यमंत्री बनने का तो कोई सवाल नहीं उठता है।

उन्होंने पार्टी की जीत के ल ि ए राज्य की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि परिणाम जो भी ह ो, उसे स्वीकार किया जाना चाहिए। विधानसभा के पिछले चुनाव में पार्टी ने मिली हार को स्वीकार किया और जनता के बीच अपना काम जारी रखा।

सपा के पिछले कार्यकाल में पूरे राज्य में हुई गुंडई से सबक लेते हुये यादव ने कहा कि किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी। चाहे वह पार्टी का नेता और कार्यकर्ता क्यों नहीं हो। वह यह बात सलाह के तौर पर नहीं, बल्कि चेतावनी के तौर पर कह रहे हैं। उन्होंनें कहा कि पूरे प्रचार में पार्टी को यह सफाई देनी पड़ी कि कोई गुंडागर्दी नहीं होगी।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव परिणाम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उनको शुभकामना देने पर धन्यवाद दिया और किसी पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी से बचते रहे। उन्होंनें कहा कि पार्टी सरकार बनाने में किसी माफिया का समर्थन नहीं लेगी।

उन्होंनें कहा कि बसपा सरकार में बनी मूर्ति और पार्क के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी तथा मूर्तियों को नहीं हटाया जाएगा। सपा की सरकार यह देखेगी कि बने पार्क और स्मारक की खाली जगह का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए।

उन्होंनें कहा कि पार्क स्मारक की खाली जगह पर यदि अस्पताल या कॉलेज बनने की संभावना होगी तो सपा सरकार उसका इस्तेमाल करेगी।

संवाददाता सम्मेलन सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को करना था लेकिन उनकी जगह यह कमान प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली और कहा कि पार्टी के घोषण ा- पत्र को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। पार्टी सच्चर और रंगनाथ आयोग की सिफारिशों को लागू करेगी।

मुसलमानों की शिक्षा के लिये काम किया जाएगा। उन्होंनें कहा कि राज्य की जनता पार्टी के घोषणा-पत्र पर विश्वास करे। सभी वायदों को पूरा किया जाएगा। पार्टी बेरोजगारों को रोजगार देगी और जिन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है, उन्हें बेराजगारी भत्ता दिया जाएगा।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने अपने घोषण ा- पत् र में कक्षा दस के छात्र-छात्राओं को टेबलेट ओर 12वीं के छात्र को लैपटॉप देने का वायदा किया है, जिसे पूरा किया जाएगा। (वार्ता)

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

Lok Sabha Election 2024 : TMC नेता अभिषेक बनर्जी BJP को लेकर क्या बोले?

अखिलेश ने BJP पर लगाया संविधान खत्म करने का आरोप, बोले- ये वोट देने का छीन लेंगे अधिकार

महाकाल मंदिर में प्रसाद पैकेट को लेकर विवाद, मामला पहुंचा इंदौर कोर्ट

ED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

कुख्यात अपराधी रवि काना को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 4 दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल