मौलाना बुखारी साम्प्रदायिक व्यक्ति-दिग्विजय

Webdunia
शनिवार, 28 जनवरी 2012 (22:18 IST)
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी दिग्विजय सिंह ने शनिवार को दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना बुखारी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौलाना बुखारी साम्प्रदायिक व्यक्ति हैं, जिन्होंने एक समय ओसामा बिन लादेन का समर्थन किया था और 2004 के चुनावों के भाजपा के पक्ष में फतवा जारी किया था।

सिंह ने आज यहां से 60 किमी दूर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बुखारी की हैसियत इतनी है कि दिल्ली की जिस जामा मस्जिद में वह इमाम हैं और वर्षों से वहां रहते आए हैं उसी इलाकें से उनका विरोधी चुनाव जीतकर आ जाता है और अब प्रदेश का मुसलमान बुखारी के बहकावे में नहीं आने वाला है।

मुलायम मौलाना बुखारी गठजोड़ से जुड़े सवालों के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि बुखारी अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव को फर्जी और ठग बताया।

अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव ने गलती की थी कि उन्होंने कल्याण सिंह के हलफनामे पर भरोसा कर लिया था लेकिन मुलायम ने तो कल्याण को गले लगाकर उनके पुत्र को मंत्री पद तक दे डाला था।

उन्होंने याद दिलाया कि एक ही मंत्रिमंडल में आजम खां और कल्याण सिंह के पुत्र मंत्री थे।

इससे पूर्व भखला गांव के गांधी घाट पर पयागपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि स्व. प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने डॉ. अम्बेडकर को संविधान लिखने का अधिकार दिया था।
उन्होंने कहा कि नेहरु गांधी परिवार बलिदान का परिवार है। नेहरु जी ने देश के लिए अपनी सम्पत्ति दान की तो इंदिरा गांधी और राजीव गांधी आतंकवाद से लड़ने के चलते शहीद हुए थे। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद त्याग दिया तो राहुल भी जब चाहते तब प्रधानमंत्री बन जाते, लेकिन उनमें भी सत्ता की भूख नहीं है।

एनआरएचएम घोटाले का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि हमने प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे की हालत सुधारने को साढ़े आठ हजार करोड़ रुपए भेजे थे, लेकिन उसमें से पांच हजार करोड़ रुपयों का पता नहीं चल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस घोटाले में पांच हत्याएं इसलिए हो गई ताकि घोटाले में शामिल बड़े नामों को छिपाया जा सके, लेकिन चाहे जितनी कोशिश कर ले घोटाला करने वाले बड़े नाम सामने आएंगे और उन्हें सजा मिलेगी।

सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीन तीन बार मायावती और मुलायम तथा दो बार भाजपा सरकारें रही है और इन 22 वर्ष में प्रदेश बदहाल हो गया।

उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा भेजी जाने वाली रियायती दर की खाद पर पांच सौ रुपए प्रति बोरी कालाधन तथा प्रति राशन कार्ड पांच लीटर केरोसिन में से तीन लीटर हाथी खा जाता है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ : 20 रुपए में बाल उगाने की दवा, 300 रुपए में तेल की शीशी, 3 ठग गिरफ्तार

मुंबई तट के पास नौका हादसा, नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत, 99 को बचाया गया

असम में विरोध प्रदर्शन, अश्रुगैस से कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

One Nation One Election : प्रियंका गांधी JPC में, जानिए किसे मिली कमान

इंदौर का हवाई अड्डा शून्य अपशिष्ट वाला बनेगा, नागर विमानन मंत्री करेंगे संयंत्र का लोकार्पण