वाड्रा मामले में चुनाव पर्यवेक्षक का तबादला रद्द

Webdunia
बुधवार, 8 फ़रवरी 2012 (01:00 IST)
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के काफिले को रोकने वाले चुनाव पर्यवेक्षक का अमेठी से तबादला किए जाने के 24 घंटे के भीतर ही चुनाव आयोग ने पहले इस फैसले पर रोक लगाई और अंतत: इसे निरस्त कर दिया और दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी के तौर पर अब एक अन्य आईएएस अधिकारी को भेजा जाएगा।

अमेठी के चुनाव पर्यवेक्षक पवन कुमार सेन ने कल आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के काफिले को रोककर विवाद पैदा कर दिया था। उन्होंने अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा भी की थी। वाड्रा कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे। सेन गोवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

आयोग ने सेन का तबादला दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी के तौर पर कर दिया लेकिन फिर इसे 19 फरवरी को अमेठी में चुनाव होने तक रोक दिया। आखिरकार आयोग ने आज इस विचार को त्याग दिया और दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी के तौर पर उनके स्थान पर दौलत ए हवलदार के नाम की अनुशंसा करने का फैसला किया।

आलोचना के मद्देनजर आयोग ने स्पष्टीकरण दिया कि सेन का गोवा में तबादला करने का फैसला पहले किया जा चुका था और इसका वाड्रा प्रकरण से लेना-देना नहीं था।

सेन अब उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक उत्तरप्रदेश के अमेठी में चुनाव पर्यवेक्षक बने रहेंगे। आयोग ने आज कहा कि सेन की फिर से तैनाती के उसके फैसले के संबंध में उसके पास कुछ गैर जरूरी टिप्पणियां आई हैं।
आयोग ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज (सीएसएम) नगर विधानसभा क्षेत्र में वाड्रा से संबंधित घटना में चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर सेन द्वारा की गई कुछ कार्रवाई को बेमतलब इससे जोड़ा जा रहा है।

आयोग ने कहा, ‘अधिकारी ने कानून और चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की। सेन को दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी के तौर पर पदस्थापित करने पर फैसले की प्रक्रिया एक हफ्ते से चल रही थी जो जिले में मौजूदा डीईओ को बदलने की आवश्यकता पर आधारित थी।’ (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

सभी देखें

नवीनतम

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी यात्रियों से भरी नाव, 2 की मौत, 5 लापता, 85 यात्री थे सवार

LIVE: मुंबई में नाव पलटी, 85 लोग सवार, 79 को बचाया, 5 लापता

पंजाब में किसानों का रेल रोको प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, ट्रेन सेवाएं प्रभावित

मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस ने सरकार को घेरा, चाय के केतली लेकर उमंग सिंघार का विरोध प्रदर्शन